Man vs Wild: आज पीएम मोदी का ये शो इस चैनल पर होगा प्रसारित, गांव में भी आसानी से देख सकेंगे लोग
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: August 13, 2019 15:44 IST2019-08-13T15:38:59+5:302019-08-13T15:44:55+5:30
डिस्कवरी का मैन वर्सेज वाइल्ड शो 12 अगस्त को दुनिया के 180 देशों में 8 भाषाओं में प्रसारित किया गया।ये शो कॉर्बेट नेशनल पार्क में शूट हुआ है।

Man vs Wild: आज पीएम मोदी का ये शो इस चैनल पर होगा प्रसारित, गांव में भी आसानी से देख सकेंगे लोग
डिस्कवरी चैनल के मशहूर शो मैन वर्सेज वाइल्ड का प्रसारण सोमवार को हुआ है। डिस्कवरी का मैन वर्सेज वाइल्ड शो 12 अगस्त को दुनिया के 180 देशों में 8 भाषाओं में प्रसारित किया गया।ये शो कॉर्बेट नेशनल पार्क में शूट हुआ है। इस दौरान पीएम मोदी ने बेयर ग्रिल्स के साथ अपने बचपन से जुड़े कई किस्से और यादें शेयर किया। अब इस शो को आज फिर से फैंस देख सकते हैं।
सोमवार को प्रसारित हुए इस शो का फैंस के बीच जरदस्त क्रेज देखा गया। अगर पीएम मोदी के इस रोमांचक सफर को देखने में आपसे चूक हो गई है। जिनके पास डिस्कवरी चैनल का एक्सेस नहीं था उनके लिए केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने शो देखने की स्पेशल व्यवस्था की है। अब गांव गांव में शो को देखा जा सकता है।
केंद्रीय सूचना और प्रसाणर मंत्री प्रकाश जावडे़कर ने एक ट्वीट में बताया,जिन्होंने डिस्कवरी चैनल पर बेयर ग्रिल्स के साथ पीएम मोदी का मैन वर्सेज वाइल्ड एपिसोड मिस कर दिया था वे 13 अगस्त को डीडी नेशनल पर 9 बजे ये शो देख सकते हैं।
Those, who missed the episode #ManVsWild with Bear Grylls and PM @narendramodi on #DiscoveryChannel today, can watch it tomorrow August 13, 2019 on @DDNational at 9 PM.@DDNewsHindi@airnewsalerts
— Prakash Javadekar (@PrakashJavdekar) August 12, 2019
डीडी के जरिए देश में बड़े पैमामे पर लोग इस शो को अब देख पाएंगे।भारत में ट्विटर पर #modiondiscovery दूसरे नंबर पर ट्रेंड कर रहा था जबकि दुनिया भर में बीसवें नंबर पर ट्रेंड कर रहा था।
मोदी ने किए खुलासे
अपने टेम्परामेंट के बारे में पीएम मोदी ने कहा कि मैं कभी निराश नहीं होता हूं। यंग जेनरेशन को एक संदेश देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मुझे यंग लोगों से कहना है कि जिदगी को टुकड़ों में न सोचें। बल्कि जीवन में आने वाले उतार चढ़ाव का हिम्मत से सामना करें।
शो की शूटिंग के दौरान बेयर ग्रिल्स जंगल में टाइगर के होने की आशंका जाहिर करते हैं। इस पर पीएम मोदी कहते हैं कि यह टाइगर का ही इलाका है। सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए बेयर चाकू की मदद से भाला तैयार करते हैं और पीएम मोदी से कहते हैं आप देश के महत्वपूर्ण व्यक्ति हैं। आपकी सुरक्षा मेरी प्राथमिकता है।
इसके बाद बेयर ने पीएम मोदी को चाकू से बनाया हुआ हथियार बनाकर पीएम मोदी को दिया और कहा कि यह आपकी सुरक्षा के लिए है, इस पर मोदी ने कहा, 'किसी को मारना मेरे संस्कार में नहीं है, लेकिन आपकी सुरक्षा के लिए इसे में अपने पास रख लेता हूं।'
