बॉलीवुड के विलेन डैनी के बेटे का पर्दे पर डेब्यू फिल्म का ऐलान, ये हीरोइन आएगी नजर
By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: February 27, 2019 08:47 IST2019-02-27T08:47:23+5:302019-02-27T08:47:23+5:30
इस साल कई बॉलीवुड सितारों के बच्चे फिल्मों में डेब्यू करने जा रहे हैं

बॉलीवुड के विलेन डैनी के बेटे का पर्दे पर डेब्यू फिल्म का ऐलान, ये हीरोइन आएगी नजर
इस साल कई बॉलीवुड सितारों के बच्चे फिल्मों में डेब्यू करने जा रहे हैं. इनमें एक नाम हिंदी सिनेमा के मशहूर विलेन डैनी डेन्जोप्पा के बेटे रिन्जिंग का भी जुड़ रहा है. रिन्जिंग फिल्म 'स्कॉड' से बॉलीवुड में एंट्री करेंगे. उनके अपोजिट अनीता राज की भतीजी मालविका राज होंगी.
यह फिल्म धमाकेदार एक्शन, इमोशन्स और थ्रिल से भरपूर होगी. इस फिल्म में रिन्जिंग जबरदस्त एक्शन करते नजर आएंगे. फिल्म की कहानी एक छोटी बच्ची के ईद-गिर्द घूमेगी, जो साजिश का शिकार होकर फंस जाती है. डायरेक्टर ज्योति कपूर दास हैं, जिनकी बतौर निर्देशक यह पहली फीचर फिल्म होगी.
इससे पहले ज्योति ने दो शॉर्ट फिल्में बनाई थीं और अब एक्शन फिल्म बनाने का बड़ा चैलेंज स्वीकार किया है. बता दें कि रिन्जिंग एक्शन स्टार के रूप में फेमस हो चुके टाइगर श्रॉफ के बचपन के दोस्त हैं. ऐसे में टाइगर भी उन्हें एक्शन सीन के टिप्स दे रहे हैं.
