Vedan Arrested: मलयालम रैपर वेदान हुए गिरफ्तार, फ्लैट में मिला गांजा और तेंदुए का दांत; दांव पर लगा करियर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 29, 2025 12:32 IST2025-04-29T12:31:13+5:302025-04-29T12:32:46+5:30

Vedan Arrested:  वेदान युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय हैं और अपने संगीत कार्यक्रमों में नशाखोरी के खिलाफ अभियान चलाते रहे हैं।

Malayalam rapper Vedan detains by Forest department Leopard teeth found his flat | Vedan Arrested: मलयालम रैपर वेदान हुए गिरफ्तार, फ्लैट में मिला गांजा और तेंदुए का दांत; दांव पर लगा करियर

Vedan Arrested: मलयालम रैपर वेदान हुए गिरफ्तार, फ्लैट में मिला गांजा और तेंदुए का दांत; दांव पर लगा करियर

Vedan Arrested:  पॉपुलर मलयालम रैपर  वेदान को मादक पदार्थ से संबंधित एक मामले में गिरफ्तार करने और जमानत पर रिहा किए जाने के कुछ ही घंटे बाद वन विभाग ने हिरासत में ले लिया। केरल के वन मंत्री ए. के. ससीन्द्रन ने यह जानकारी दी कि वेदान के किराए के आवास की तलाशी के दौरान तेंदुए का दांत बरामद हुआ था और वन विभाग ने इसी सिलसिले में उसे हिरासत में लिया है। मंत्री ने कहा कि पुलिस को सोमवार को रैपर के किराए के आवास की तलाशी के दौरान तेंदुए का दांत मिला और वन विभाग को इसकी सूचना दे दी गई।

उन्होंने बताया, ‘‘जब यह पता चला कि यह तेंदुए का दांत है, तो विभाग ने मामला दर्ज किया और उन्हें हिरासत में ले लिया। यह पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है कि उन्हें तेंदुए का दांत कहां से मिला।’’ मंत्री ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘जांच पूरी होने के बाद, एक रिपोर्ट अदालत के समक्ष रखी जाएगी। अदालत मामले में निर्णय लेगी।’’

उन्होंने यह भी कहा कि वेदान के बारे में पिछले कुछ समय में मिली कुछ रिपोर्ट के मद्देनजर वन विभाग की सतर्कता शाखा उस पर नजर रखे हुए थी। पूछताछ के दौरान वेदान ने शुरू में कहा कि दांत थाईलैंड से लाया गया था, लेकिन बाद में दावा किया कि मई 2024 में चेन्नई में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान उनके एक प्रशंसक ने इसे उपहार में दिया था।

गांजा बरामदी मामला

इस बीच, कोच्चि शहर के पुलिस आयुक्त पुट्टा विमलादित्य ने कहा कि वेदान के आवास पर मिले मादक पदार्थ के स्रोत को लेकर जांच आगे बढ़ रही है। वेदान का मूल नाम हीरादास मुरली है। वेदान के अलावा आठ अन्य को भी मादक पदार्थ मामले में गिरफ्तार किया गया था और छापे के दौरान अपार्टमेंट से पांच ग्राम सूखा गांजा एवं मादक पदार्थ इस्तेमाल करने संबंधी उपकरण जब्त किए गए थे। पुलिस ने कहा कि इसके अलावा वेदान का मोबाइल फोन और लगभग 9.50 लाख रुपये भी जब्त किए गए थे। गिरफ्तारी के बाद सभी को थाने से जमानत पर रिहा कर दिया गया।

त्रिशूर जिले के मूल निवासी वेदान का असली नाम हिरनदास मुरली है। गुप्त सूचना के आधार पर हिल पैलेस पुलिस ने फ्लैट पर छापा मारा, जहां वेदान समेत नौ लोग मौजूद थे। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि छापेमारी के दौरान फ्लैट से पांच ग्राम गांजा बरामद किया गया। एक पुलिस अधिकारी ने पत्रकारों को बताया, ‘‘यह स्थान वेदान और उनके साथियों द्वारा संगीत अभ्यास के लिए इस्तेमाल किया जाता था। पूछताछ के दौरान वेदान ने गांजा सेवन करने की बात स्वीकार की।’’

मौके से गांजे के अलावा उनके मोबाइल फोन और लगभग 9.50 लाख रुपये नकद भी जब्त किए गए। अधिकारी ने बताया कि नकद राशि उनके संगीत कार्यक्रमों के पारिश्रमिक के रूप में प्राप्त हुई बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार, सभी आरोपियों की गिरफ्तारी दर्ज कर ली गई है और बाद में स्वास्थ्य जांच के बाद उन्हें थाने से जमानत पर रिहा कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि जब्त मादक पदार्थों के स्रोत का पता लगाने के लिए जांच शुरू की जाएगी।

वेदान युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय हैं और अपने संगीत कार्यक्रमों में नशाखोरी के खिलाफ अभियान चलाते रहे हैं। यह घटना उन तीन लोगों के गिरफ्तार होने के एक दिन बाद हुई, जिनमें प्रसिद्ध मलयालम निर्देशक खालिद रहमान और अशरफ हम्सा भी शामिल थे। उन्हें रविवार की सुबह कोच्चि के एक फ्लैट से गांजा बरामद होने के बाद आबकारी विभाग ने गिरफ्तार किया था। हाल में मादक पदार्थ से संबंधित मामले में अभिनेता शाइन टॉम चाको को भी गिरफ्तार किया गया था। 

Web Title: Malayalam rapper Vedan detains by Forest department Leopard teeth found his flat

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे