मलयालम फिल्मों के अभिनेता साथर का निधन

By भाषा | Updated: September 17, 2019 13:46 IST2019-09-17T13:46:41+5:302019-09-17T13:46:41+5:30

Malayalam Cinema’s Actor Sathaar Dies At 67 | मलयालम फिल्मों के अभिनेता साथर का निधन

मलयालम फिल्मों के अभिनेता साथर का निधन

मलयालम फिल्मों के जाने माने अभिनेता साथर का यहां एक निजी अस्पताल में मंगलवार को निधन हो गया। वह 67 वर्ष के थे। फिल्म उद्योग से जुड़े सूत्रों ने बताया कि उनका कुछ समय से यकृत से जुड़ी बीमारियों का इलाज चल रहा था।

साथर ने मलयालम,तमिल और तेलुगू फिल्मों में अभिनय किया है। साथर ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 70 के दशक के मध्य से की थी और अनेक मलयामल फिल्मों में प्रमुख भूमिकाएं निभाईं। 80 के दशक में उन्होंने नकारात्मक चरित्र निभाने में दिलचस्पी दिखाई।

‘परायन बाकी वाचथू’ उनकी अंतिम फिल्म थी जो 2014 में आई थी। सूत्रों ने बताया कि पदिनजारे कडुनगल्लूर में जुमा मस्जिद कब्रिस्तान में उन्हें दफनाया जाएगा। 

Web Title: Malayalam Cinema’s Actor Sathaar Dies At 67

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे