'इंडस्ट्री में काम दिलाने के ऐवज में.. चीट', महिला के आरोपों को मलयालम एक्टर निविन पॉली ने बताया निराधार

By आकाश चौरसिया | Updated: September 4, 2024 11:07 IST2024-09-04T10:43:06+5:302024-09-04T11:07:21+5:30

शिकायत में महिला ने दावा किया था कि फिल्मों में काम दिलाने के ऐवज में उनसे चीट किया गया। उन्होंने इसके साथ कहा कि भारत के बाहर उनसे यौन उत्पीड़न जैसी घटना छह लोगों के द्वारा अंजाम दी गई, जिसमें निविन पॉली भी शामिल थे।

Malayalam actor Nivin Pauly allegations baseless woman complaint he cheated me | 'इंडस्ट्री में काम दिलाने के ऐवज में.. चीट', महिला के आरोपों को मलयालम एक्टर निविन पॉली ने बताया निराधार

फोटो क्रेडिट- (एक्स)

Highlightsमहिला ने मलयालम स्टार निविन पॉली पर लगाएं आरोपअब स्टार ने दी सफाई कहा कि उनके ऊपर लगे आरोप पूरी तरह से निराधार हैं

नई दिल्ली: मलयालम फिल्म स्टार निविन पॉली (40) पर एक महिला ने केरला के एर्नाकुलम जिले की पुलिस को शिकायत की। फिर, कुछ घंटों बाद अभिनेता ने मंगलवार को अपने ऊपर लगे आरोपों से साफ इनकार किया और कहा कि वह इस मामले को लड़ने के लिए किसी भी हद तक जाएंगे। महिला ने जो आरोप लगाए है उसके मुताबिक फिल्मों में काम के बहाने उनके साथ यौन उत्पीड़न जैसी घटना को अंजाम दिया गया। 

शिकायत में महिला ने दावा किया था कि फिल्मों में काम दिलाने के ऐवज में उनसे चीट किया गया। उन्होंने इसके साथ कहा कि भारत के बाहर उनसे यौन उत्पीड़न जैसी घटना छह लोगों के द्वारा अंजाम दी गई, जिसमें निविन पॉली भी शामिल थे।

निविन पॉली ने अपना पक्ष रखने के लिए मंगलवार की शाम को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया में सफाई देते हुए कहा कि मुझे यइसके बारे में कुछ नहीं पता है। मैंने इससे पहले महिला को नहीं देखा या उससे कभी बात भी नहीं की। यह पूरी तरह से निराधार खबर है और आरोपों को गलत साबित करने के लिए मैं किसी भी हद तक जा सकता हूं।

एक्टर ने कहा कि सच्चाई अंततः सामने आने में समय लगेगा और इसके लिए मैं सभी के साथ सहयोग करूंगा। 45 दिन पहले, पुलिस ने मुझे यह कहते हुए बुलाया कि मेरे खिलाफ एक शिकायत है। मैंने कहा कि मैंने उसे कभी नहीं देखा या उससे मुलाकात नहीं की है।" महिला शिकायतकर्ता जिसके बाद पुलिस ने मामला बंद कर दिया।

एक्टर ने ये एक षड्यंत्र का हिस्सा है। इस तरह के आरोपों को लगाने में कुछ और लोगों का भी हाथ है। मेरे पीछे मेरा परिवार है। ऐसे में मैंने अपनी मां से बात की और उन्होंने कहा कि चिंता की कोई बात नहीं। मैं केस को अकेला लड़ूंगा, यही नहीं उन सभी के लिए लड़ूंगा जो इस तरह के फर्जी आरोपों के कारण परेशानी में हैं। एक व्यक्ति, एक निर्माता को छोड़कर, मैं बाकी लोगों को नहीं जानता जिनका नाम इस मामले में लिया गया है।

अभिनेता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कहा कि ये सबकुछ निराधार है और जिम्मेदार लोगों को सामने लाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएंगे। आपकी चिंता के लिए धन्यवाद। बाकी को कानूनी रूप से निपटाया जाएगा। सूत्रों के अनुसार, शिकायत में कहा गया है कि पिछले महीने हेमा समिति की रिपोर्ट सामने आने के बाद, उन्होंने दर्ज की जा रही कई शिकायतों के बारे में सुना, इसलिए उन्होंने पॉली के खिलाफ एक नई शिकायत दर्ज करने का फैसला किया। एर्नाकुलम जिले की ओनुकल पुलिस ने पॉली के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जिसे मलयालम फिल्म उद्योग से जुड़े महिलाओं के यौन शोषण के सभी मामलों की जांच के लिए केरल सरकार द्वारा गठित विशेष जांच दल (SIT) को भेजा जाएगा।

Web Title: Malayalam actor Nivin Pauly allegations baseless woman complaint he cheated me

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे