मलाइका अरोड़ा की बिल्डिंग हुई सील, कोरोना पॉजिटिव का मिला केस

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: June 12, 2020 06:32 IST2020-06-12T06:32:09+5:302020-06-12T06:32:09+5:30

पूरा देश पिछले कुछ महीनों से कोरोना संकट का सामना कर रहा है. इस महामारी पर अंकुश लगाना मुश्किल साबित हो रहा है

Malaika Arora's building sealed, corona positive case found | मलाइका अरोड़ा की बिल्डिंग हुई सील, कोरोना पॉजिटिव का मिला केस

मलाइका अरोड़ा की बिल्डिंग हुई सील(file photo)

Highlightsमुंबई में कोरोना से संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है. फिल्म और टीवी सितारों के रिहाइशी इलाकों में कोरोना के मरीज मिल चुके हैं.

मुंबई में कोरोना से संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है. अब तक कई फिल्म और टीवी सितारों के रिहाइशी इलाकों में कोरोना के मरीज मिल चुके हैं. इस लिस्ट में मलाइका अरोड़ा की मुंबई के खार इलाके में स्थित बिल्डिंग का नाम भी शामिल हो गया है, जिसे हाल ही में सील कर दिया गया है.

बुधवार देर शाम यह कार्रवाई की गई. बिल्डिंग का नाम टस्कनी है और कोरोना पॉजीटिव केस मिलने के बाद बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने इसे सील कर दिया है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक तस्वीर में बिल्डिंग के गेट पर कंटेनर जोन का पोस्टर नजर आ रहा है.

मलाइका ने अभी तक इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया नहीं दी है. वह अपने बेटे अरहान के साथ सेल्फ क्वारंटाइन में रह रही हैं. सोशल मीडिया पर लगातार सक्रिय मलाइका खुद को फिट रखने के लिए घर पर योगा और वर्कआउट करती रहती हैं.

Web Title: Malaika Arora's building sealed, corona positive case found

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे