मलाइका ने शाहरुख खान को दी जन्मदिन की बधाई, कहा- आप जिस तरह खुद को पेश करते हैं वह देखना प्रेरणादायी है

By अनिल शर्मा | Updated: November 2, 2021 16:43 IST2021-11-02T16:33:32+5:302021-11-02T16:43:07+5:30

मलाइका अरोड़ा ने लिखा- आप अपने आस-पास के लोगों के लिए हर दिन और हर साल को बेहतर बनाने के लिए जिस तरह अथक प्रयास करते हैं, उसकी कल्पना कर पाना असंभव नहीं है।

malaika arora wished shah rukh Khan birthday it is inspiring to see the way you present yourself | मलाइका ने शाहरुख खान को दी जन्मदिन की बधाई, कहा- आप जिस तरह खुद को पेश करते हैं वह देखना प्रेरणादायी है

मलाइका ने शाहरुख खान को दी जन्मदिन की बधाई, कहा- आप जिस तरह खुद को पेश करते हैं वह देखना प्रेरणादायी है

Highlightsमलाइका ने जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा- इस साल और हर दिन में यह आज यह स्पेशल दिन सबसे खास और स्वीट हैअभिनेत्री ने लिखा-  23 साल पहले एक फैन गर्ल थी और आज भी उनमें से एक हूं

मुंबईः अभिनेता शाहरुख खान के 56वें जन्मदिन पर अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा ने इंस्टाग्राम पर थ्रोबैक फोटो शेयर कर उनको जन्मदिन की बधाई दी है। इसके साथ ही मलाइका ने एक लंबा नोट भी लिखा है। जिसमें उन्होंने खुद को शाहरुख खान की प्रशंसक बताया है। अभिनेत्री ने लिखा है- 23 साल पहले एक फैन गर्ल थी और आज भी उनमें से एक हूं।

मलाइका ने इंस्टाग्राम पोस्ट में आगे लिखा है-  आपको इतने सालों में देखना और आप अपने आपको जिस तरह से प्रजेंट करते हैं, यह न केवल एक खुशी है, बल्कि प्रेरणादायक भी है। आप अपने आस-पास के लोगों के लिए हर दिन और हर साल को बेहतर बनाने के लिए जिस तरह अथक प्रयास करते हैं, उसकी कल्पना कर पाना असंभव नहीं है। इस साल और हर दिन में यह आज यह स्पेशल दिन सबसे खास और स्वीट है। यह हमेशा इसी तरह बना रहेगा क्योंकि आप इसके लायक हैं। जन्मदिन मुबारक हो। 

गौरतलब है कि मलाइका ने इंस्टाग्राम पर जो तस्वीरें साझा की है, यह उनकी पहली फिल्म दिल से का गाना छैंया-छैंया की है। वहीं पोस्ट में साझा की गई दूसरी तस्वीर फिल्म काल का मशहूर गाना 'काल काल में हम तुम करे धमाल' की है। इन पुरानी तस्वीरों के साझा कर मलाइका ने किंग खान को उनके जन्मदिन पर विशेष पोस्ट समर्पित की है।

 

Web Title: malaika arora wished shah rukh Khan birthday it is inspiring to see the way you present yourself

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे