कोरोना वायरस के प्रकोप के इस वक्त भारत जूझ रहा है। इस वायरस पर काबू पाने के लिए इन दिनों 21 दिन का लॉकडाउन चल रहा है। ऐसे में किसी को भी घरों से बाहर निकलने की अनुमति नहीं है। ऐसे में सभी बॉलीवुड सेलेब्स इन दिनों अपने घरों में समय बिता रहे हैं। ऐसे में घर पर ये सेलेब्स तरह तरह के काम करते नजर आ रहे हैं। सेलेब्स तरह तरह के दिलचस्प वीडियो फैंस के लिए शेयर कर रहे हैं और बता रहे हैं कि इन दिनों वह क्या कर रहे हैं।
सेलेब्स इस दौरान घर के काम करते भी नजर आ रहे हैं। हाल ही में मलाइका अरोड़ा ने एक खास वीडियो शेयर किया है।मलाइका अरोड़ा भी इन दिनों घर पर रहकर घर के कामों में व्यस्त हैं। हाल ही में मलाइका ने अपने पैन्स को बताया है कि वो घर में रहकर बेसन के लड्डू बना रही हैं।
मलाइका ने बेसन के लड्डू बनाते हुए अपने कई वीडियोज अपनी स्टोरी पर पोस्ट किए हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस बेसन के लड्डू बनाती नजर आ रही हैं। लड्डू बनाते हुए एक्ट्रेस कहती हैं कि वह फैंस से इसकी रेस्पी भी शेयर करेंगी। मलाइका का ये वीडियो फैंस के द्वारा जमकर पसंद किया जा रहा है।