Malaal Trailer Out: संजय लीला भंसाली की फिल्म 'मलाल' का जबरदस्त ट्रेलर हुआ रिलीज, मीजान – शरमिन की रोमांटिक कैमिस्ट्री ने जीत लेगी दिल
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: May 18, 2019 17:12 IST2019-05-18T17:12:28+5:302019-05-18T17:12:28+5:30
संजय लीला भंसाली फिल्म मलाल के साथ वापस लौटे हैं। इस फिल्म से वह अपनी भतीजी शरमिन सहगल और जावेद जाफरी के बेटे मीजान को लॉन्च करने वाले हैं।

Malaal Trailer Out: संजय लीला भंसाली की फिल्म 'मलाल' का जबरदस्त ट्रेलर हुआ रिलीज, मीजान – शरमिन की रोमांटिक कैमिस्ट्री ने जीत लेगी दिल
जावेद जाफरी के बेटे मीजान और संजय लीला भंसाली की भांजी शरमिन सहगल की फिल्म मलाल का धमाकेदाऱ ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर रोमांस से भरा हुआ है। ये ट्रेलर रिलीज होते ही छा गया है।
यह फिल्म एक ऐसे मुद्दे को उठाती है, जो लंब समय से चर्चा में है। फिल्म में दिखाया जाएगा कि किस तरह मुंबई में गैर मराठियों के साथ समस्याएं आती हैं।
फिल्म में मीजान एक मराठी है और शरमिन गैर मराठी, पहले दोनों बात बात पर उलझते हैं और फिर दोनों में प्यार हो जाता है। फिल्म को बहुत ही खूबसूरती से पेश किया गया है। ट्रेर सिंपर और छू जाने वाला है। फिल्म मलाल का ट्रेलर रोमांटिक ड्रामा से भरपूर है
संजय लीला भंसाली और भूषण कुमार के प्रोडक्शन में बनी फिल्म मलाल 28 जून 2019 को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे रही है। मंगेश हडावले इस फिल्म के निर्देशन हैं।