कंगना के द्वारा छोड़े गए विवाद पर महेश भट्ट ने कहा- मैं नहीं चाहता दुनिया मुझे अच्छे इंसान के रूप में याद करे....

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: July 20, 2020 09:44 IST2020-07-20T09:37:28+5:302020-07-20T09:44:31+5:30

कंगना ने एक इंटरव्यू में सुशांत सुसाइड मामले में मुंबई पुलिस की जांच पर सवाल उठाए हैं। इसके साथ ही करन जौहर, महेश भट्ट से पूछताछ ना किए जाने पर भी गुस्सा जाहिर किया है।

mahesh bhatt trolled for his recent tweet on sushant suicide case | कंगना के द्वारा छोड़े गए विवाद पर महेश भट्ट ने कहा- मैं नहीं चाहता दुनिया मुझे अच्छे इंसान के रूप में याद करे....

महेश भट्ट ने कंगना रनौत को दिया जवाब (फाइल फोटो)

Highlightsसुशांत राजपूत की खुदकुशी के बाद से ही बॉलीवुड में नेपोटिज्म को लेकर शुरू हुई बहस थमने का नाम नहीं ले रही हाल ही में कंगना रनौत ने एक इंटरव्यू में हाल ही में महेश भट्ट पर जमकर निशाना साधा है

सुशांत राजपूत की खुदकुशी के बाद से ही बॉलीवुड में नेपोटिज्म को लेकर शुरू हुई बहस थमने का नाम नहीं ले रही है। नेपोटिज्म को लेकर अब तक करण जौहर, सलमान खान, सोनाक्षी सिन्हा, आलिया और महेश भट्ट समेत कई सेलेब्स लोगों के निशाने पर आ चुके हैं। हाल ही में कंगना रनौत ने एक इंटरव्यू में हाल ही में महेश भट्ट पर जमकर निशाना साधा है। अब महेश भट्ट ने उन पर पलटवार करते हुए कई ट्वीट किए। 

महेश भट्ट ने अपने ट्वीट में लिखा, मैं नहीं चाहता कि आने वाली पीढ़ी मुझे याद रखे। मैं नहीं चाहता कि दुनिया मुझे एक पवित्र शख्स के तौर पर याद करे। आप खुद को याद रखने के लिए सबकुछ करते हैं। आप चाहते हैं कि आपके नाम पर एयरपोर्ट, टिकट, स्मारक बनें। लेकिन स्थायित्व नामुमकिन है। स्थायित्व की खोज ही इंसान के लिए त्रासदी है।


इसके साथ ही महेश भट्ट ने आगे लिखा, ''सच्चे शब्द साफ नहीं होते, मीठे शब्द सच नहीं होते। बुद्धिमान लोगों को अपनी बात साबित करने की जरूरत नहीं है, जिन लोगों को अपनी बात साबित करने की जरूरत है, वे बुद्धिमान नहीं हैं। महेश भट्ट ने इस ट्वीट के जरिए कंगना रनोट को जवाब दिया।

हालांकि महेश भट्ट अपने ही ट्वीट पर ट्रोल होने लगे। एक शख्स ने कहा, यहां कोई इतना भी वेवकूफ नहीं, जो तुम्हें अच्छा इंसान समझे। हमें तुम्हारी बेटी बिल्कुल पसंद नहीं, जो पृथ्वीराज चौहान को भारत का राष्ट्रपति बताती है। वहीं एक और शख्स ने ट्वीट करते हुए कहा कि परवीन बाबी से सुशांत राजपूत तक, तुम्हें हर चीज के लिए याद रखा जाएगा।

कंगना ने किया था दावा

वहीं, एक बार फिर कंगना रनौत ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया। उन्होंने हाल ही में रिपब्लिक टीवी से बातचीत करते हुए बताया कि दिग्गज फिल्ममेकर महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) उन्हें एक बार चप्पल फेंककर मारने वाले थे क्योंकि उन्होंने उनकी एक फिल्म रिजेक्ट कर दी थी। कंगना ने खुलासा किया कि 'वो लम्हे' का प्रिव्यू देखने के लिए थियेटर पहुंची थीं तो महेश भट्ट ने उनके ऊपर चप्पल फेंकी थी।

अपनी बात को जारी रखते हुए कंगना ने कहा कि मैं भट्ट परिवार की आभारी हूं कि उन्होंने मुझे फिल्म इंडस्ट्री में लांच किया। मगर इसके बाद महेश भट्ट को कही से भी मेरे ऊपर चप्पल फेंकने का हक नहीं मिल जाता है। कंगना ने आगे कहा कि एक बार मैं उनके साथ फिल्म पर डिस्कशन कर रही थीं, लेकिन मुझे उसकी थीम समझ नहीं आई। ऐसे में मैंने फिल्म के लिए ना कह दिया। इसपर बस वो मुझे मारने ही वाले थे कि उनकी बेटी ने उन्हें रोक लिया। मैं किसी तरह बची हूं।

Web Title: mahesh bhatt trolled for his recent tweet on sushant suicide case

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे