यौन उत्पीड़न मामले पर महेश भट्ट ने तोड़ी चुप्पी, कहा- तीन बेटियों का पिता हूं...

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: August 19, 2020 08:34 IST2020-08-19T08:34:27+5:302020-08-19T08:34:27+5:30

महेश भट्ट को महिला आयोग ने नोटिस भी भेजा है। अब महेश ने इस नोटिस का जवाब दाखिर कर दिया है। दरअसल कहा जा रहा है कि सुशांत केस में शक के घेरे में आईं रिया चक्रवर्ती महेश के काफी करीब थीं

mahesh bhatt appears before ncw in sexual harassment case | यौन उत्पीड़न मामले पर महेश भट्ट ने तोड़ी चुप्पी, कहा- तीन बेटियों का पिता हूं...

यौन उत्पीड़न मामले पर महेश भट्ट ने तोड़ी चुप्पी, कहा- तीन बेटियों का पिता हूं...

Highlightsमहेश भट्ट बेहतरीन निर्देशकों में से एक हैंमहेश ने एक से एक नायाब फिल्में पेश की हैं

महेश भट्ट बेहतरीन निर्देशकों में से एक हैं। महेश ने एक से एक नायाब फिल्में पेश की हैं। लेकिन महेश भट्ट इन दिनों जमकर सुर्खियों में छाए हुए हैं। दरअसल महेश भट्ट का नाम लगातार सुशांत सिंह सुसाइड केस में घसीटा जा रहा है। दूसरी तरफ हाल ही में महेश की फिल्म सड़क 2 के ट्रेलर को सबसे ज्यादा डिसलाइक मिले हैं।इसके साथ ही महेश भट्ट पर आरोप है कि वो एक ऐसी निजी कंपनी का प्रचार कर रहे हैं जिसपर महिलाओं के यौन उत्पीड़न का केस चल रहा है।

इस मामले में महेश भट्ट को महिला आयोग ने नोटिस भी भेजा है। अब महेश ने इस नोटिस का जवाब दाखिर कर दिया है। दरअसल कहा जा रहा है कि सुशांत केस में शक के घेरे में आईं रिया चक्रवर्ती महेश के काफी करीब थीं और वह डायरेक्टर से जमकर बातें किया करती थीं।

दरअसल आईएमजी वेंचर्स नाम की कंपनी ने अपने इवेंट 'मिस्टर ऐंड मिस ग्लैमर 2020' में महेश भट्ट सहित उर्वशी रौतेला, ईशा गुप्ता, रणविजय सिंह, मौनी रॉय और प्रिंस नरूला का नाम इस्तेमाल किया। अब महिला इस कंपनी पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच कर रहा है। इसी के चलते इन सभी सेलेब्स को महिला आयोग की तरफ से नोटिस भेजा गया था। 

इस नोटिस के मिलने के बाद महेश भट्ट और उनकी होम प्रोडक्शन विशेष फिल्म्स की तरफ से बयान पेश किया गया है। इस बयान में कहा गया है कि महेश भट्ट का आईएमजी वेंचर्स कंपनी के साथ कोई लेना-देना नहीं है। उनका नाम बिना सहिमति के कंपनी ने इस्तेमाल किया। 

इतना ही नहीं महेश भट्ट की तरफ से आगे कहा है कि मैं राष्ट्रीय महिला आयोग को सलाम करता हूं कि उन्होंने ऐसी कुछ संस्थाओं को चिन्हित कर उन पर कार्रवाई की है जो इंडस्ट्री में महिलाओं संग यौन उत्पीड़न को बढ़ावा देती हैं। लेकिन मैं आज अपने ऊपर लगे आरोपों के संदर्भ में आयोग के सामने हाजिर हुआ। आईएमजी वेंचर्स ने नवंबर 2020 में अपने प्रमोशनल इवेंट मिस्टर और मिसेज ग्लैमर, 2020 में मेरा नाम का इस्तेमाल किया और मुझे अमंत्रण दिया कि मैं इवेंट का हिस्सा बनूं।

मैं साफ बताना चाहती हूं कि मुझे यहां एक अतिथि के रूप में बुलाया गया था लेकिन कोरोना वायरस के कारण मैं नहीं गया था। इस इवेंट के लिए किसी भी प्रकार का एग्रीमेंट नहीं किया था। कंपनी ने मेरी सहमति के बिना मेरे नाम का प्रयोग किया है। 

 मेरे नाम का इस्तेमाल इसलिए किया गया ताकि उनके इवेंट में ज्यादा से ज्यादा लोग शामिल हो सकें। उन्होंने कहा, '71 वर्ष की उम्र में मैं ज्ञान को साझा करने और सामाजिक कामों में योगदान करने में विश्वास रखता हूं। तीन बेटियों का पिता हूं और इस धर्मयुद्ध में पूरे सहयोग के लिए तैयार हूं।
 

Web Title: mahesh bhatt appears before ncw in sexual harassment case

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे