स्क्रीन पर पहली बार साथ नजर आएंगे सोनी राजदान और महेश भट्ट, फिल्म की शूटिंग पूरी

By IANS | Updated: December 24, 2017 09:01 IST2017-12-23T18:35:19+5:302017-12-24T09:01:52+5:30

भट्ट ने इस फोटो के साथ ट्वीट किया, "शूटिंग पूरी हुई। 'योर्स ट्रूली' दिल को छू लेने वाली कहानी है। यह फिल्म की टीम के मेरे कुछ युवा साथी हैं, जिन्होंने इस फिल्म को बनाया है

Mahesh Bhatt And Soni Razdaan First Time In Film Together | स्क्रीन पर पहली बार साथ नजर आएंगे सोनी राजदान और महेश भट्ट, फिल्म की शूटिंग पूरी

स्क्रीन पर पहली बार साथ नजर आएंगे सोनी राजदान और महेश भट्ट, फिल्म की शूटिंग पूरी

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक संजोय नाग की फिल्म 'योर्स ट्रूली' की शूटिंग पूरी हो गई है। इस फिल्म में दिग्गज फिल्मकार महेश भट्ट भी हैं। भट्ट ने शनिवार को फिल्म की पूरी टीम के साथ एक सेल्फी ट्वीट की। 

भट्ट ने इस फोटो के साथ ट्वीट किया, "शूटिंग पूरी हुई। 'योर्स ट्रूली' दिल को छू लेने वाली कहानी है। यह फिल्म की टीम के मेरे कुछ युवा साथी हैं, जिन्होंने इस फिल्म को बनाया है।" इस फिल्म में महेश की पत्नी और अभिनेत्री सोनी राजदान भी मुख्य भूमिका में हैं। 

एनी जैदी की किताब 'द वन दैट वॉस अनाउंस्ड' पर आधारित फिल्म एक प्रेम कहानी है, जो मीठी के इर्द-गिर्द घूमती है। मीठी का मानना है कि प्यार के लिए उम्र मायने नहीं रखती और न ही यह प्राथमिकता है। मीठी का मानना है कि एक इंसान को किसी की आवाज से भी प्यार हो सकता है और उससे वह उस व्यक्ति की छवि बुन लेता है। 
 

Web Title: Mahesh Bhatt And Soni Razdaan First Time In Film Together

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे