इरफान खान की फिल्म थियेटर में लगते ही शहर पहुंच जाते थे पूरे गांववाले, इस वजह से एक्टर को मानते थे रियल लाइफ 'हीरो'

By अमित कुमार | Published: May 11, 2020 03:51 PM2020-05-11T15:51:32+5:302020-05-11T15:51:32+5:30

इरफान खान फिल्म ही नहीं रियल लाइफ में भी 'हीरो' वाले काम करते थे। सिर्फ उनकी फिल्म देखने के लिए महाराष्ट्र का एक पूरा गांव शहर पहुंच जाता था।

Maharashtra Village Renames Locality After Irrfan Khan To Pay A Tribute To Their Real Life Hero | इरफान खान की फिल्म थियेटर में लगते ही शहर पहुंच जाते थे पूरे गांववाले, इस वजह से एक्टर को मानते थे रियल लाइफ 'हीरो'

(फाइल फोटो)

Highlightsमहाराष्ट्र के एक गांव इगातपुरी के लोगों ने इरफान खान के निधन के बाद उनसे जुड़ी एक बेहद प्यारी बात लोगों के साथ शेयर की।10 साल पहले पहली बार इरफान खान इगातपुरी आए थे तब उन्होंने कुछ दिनों के लिए यहां घर लिया था।

बॉलीवुड एक्टर इरफान खान अब भले ही हमारे बीच नहीं रहे हों, लेकिन फैंस के दिलों में वह हमेशा जिंदा रहेंगे। अपनी एक्टिंग और सरल स्वभाव की वजह से बॉलीवुड में इरफान ने एक अपनी एक अलग पहचान बनाई थी। फिल्मों में हीरो का किरदार निभाने वाले इरफान खान रियल लाइफ में भी हीरो वाले काम कर चुके हैं। महाराष्ट्र के एक गांव इगातपुरी के लोगों ने इरफान खान के निधन के बाद उनसे जुड़ी एक बेहद प्यारी बात लोगों के साथ शेयर की। 

गांववालों के मुताबिक इरफान एक बार उनके गांव आए थे। उस दौरान गांव की हालत खराब थी। स्कूल की दिक्कत थी, गांव में इमरजेंसी में एंबुलेंस की सेवा उपलब्ध नहीं थी। ऐसे में इरफान खान ने गांव वालों की मदद की। इरफान की दरियादिली को देखकर गांव वाले उनके फैन हो गए। गांव के लोग पिछले 10 सालों से उनकी फिल्मों को देखने लगातार शहर जाते रहे हैं। 

गांव में सिनेमा हॉल नहीं होने की वजह से वहां के लोग स्टेट ट्रांसपोर्ट के माध्यम से 30 किलोमीटर दूर नासिक जाते हैं और वहां फिल्म देखकर आते हैं। इरफान खान के निधन के बाद अब गांव वालों ने अपने इलाके का नाम बदलकर 'हीरो-ची-वाडी' रख दिया है। इरफान की मदद से गांव में काफी विकास हुआ, इस वजह से अपने फेवरेट एक्टर को श्रद्धांजलि के तौर पर गांव वालों ने नाम बदलने का फैसला किया। 

10 साल पहले पहली बार इरफान खान इगातपुरी आए थे तब उन्होंने कुछ दिनों के लिए यहां घर लिया था। इस गांव के स्थानीय नेता ने इरफान को लेकर कहा कि उन्होंने हमें एंबुलेंस दी, स्कूल के लिए मदद की और बच्चों को किताबें दिलाई। इरफान खान को याद कर गांव वाले बेहद इमोशनल नजर आए। 

Web Title: Maharashtra Village Renames Locality After Irrfan Khan To Pay A Tribute To Their Real Life Hero

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे