महाभारत में 'भीम' का किरदार निभाने वाले प्रवीण कुमार का निधन, 74 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

By विनीत कुमार | Updated: February 8, 2022 10:21 IST2022-02-08T09:50:54+5:302022-02-08T10:21:58+5:30

प्रवीण कुमार (Praveen Kumar) खेल के क्षेत्र से अभिनय की दुनिया में आए थे। दोनों ही क्षेत्रों में उन्होंने खूब नाम कमाया। बीआर चोपड़ा की महाभारत में 'भीम' के किरदार ने उन्हें घर-घर में पहचान दिलाई।

Mahabharat 'Bheem' Praveen Kumar Sobti passes away at age of 74 | महाभारत में 'भीम' का किरदार निभाने वाले प्रवीण कुमार का निधन, 74 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

प्रवीण कुमार का निधन

Highlightsप्रवीण कुमार सोब्ती का 74 साल की उम्र में निधन, 'भीम' के किरदार के लिए हुए थे लोकप्रिय।प्रवीण कुमार पंजाब से थे और अभिनय के साथ खेल के क्षेत्र से भी जुड़े हुए थे।प्रवीण कुमार ने एशियाई खेलों में चार पदक जीते थे, साथ ही दो ओलंपिक खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व किया।

नई दिल्ली: बीआर चोपड़ा की मशहूर टीवी सीरीज 'महाभारत' में 'भीम' का रोल निभाने वाले प्रवीण कुमार सोब्ती का निधन हो गया है। वे 74 साल के थे। उनका निधन सोमवार रात दिल्ली में हुआ। अपनी लंबी-चौड़ी कदकाठी के लिए पहचाने जाने वाले प्रवीण कुमार पंजाब से थे और अभिनय के साथ खेल के क्षेत्र से भी जुड़े हुए थे। अभिनय में अपना करियर शुरू करने से पहले वे हैमर और डिस्कस थ्रोअर एथलीट रह चुके हैं।

उन्हें खेल की दुनिया में कई पुरस्कारों से भी सम्मानित किया गया जिसमें अर्जुन अवार्ड भी शामिल है। खेल में अपने शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें बॉर्डर सिक्यूरिटी फोर्स (बीएसएफ) में डिप्टी कमांडेंट की नौकरी भी मिली थी। प्रवीण कुमार ने कई फिल्मों में भी काम किया लेकिन बड़ी पहचान उन्हें 80 के दशक में बीआर चोपड़ा की महाभारत से मिली।

एशियाई गेम्स में 4 पदक, ओलंपिक भी खेला

प्रवीण कुमार का खेल का करियर बेहद सफल रहा। उन्होंने एशियाई खेलों में चार बार पदक जीते। इसमें दो स्वर्ण पदक सहित एक रजत और एक कांस्य पदक शामिल हैं। इसके अलावा उन्होंने 1968 के मेक्सिको ओलंपिक खेल और 1972 के म्यूनिख ओलंपिक खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व किया।

बॉलीवुड से ऐसे जुड़े प्रवीण कुमार

ट्रैक एंड फील्ड स्पोर्ट्स में सफल करियर के बाद प्रवीण 70 के दशक में अभिनय के क्षेत्र से जुड़े। टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में प्रवीण ने अपनी पहली बॉलीवुड फिल्म साइन करने का किस्सा बताया था। प्रवीण कुमार के अनुसार जब वह एक टूर्नामेंट के लिए कश्मीर में थे, तभी उन्होंने रविकांत नागाइच के निर्देशन में बनी फिल्म को साइन किया था, हालांकि इसमें उनका कोई डायलॉग नहीं था।

बाद में प्रवीण ने एक और फिल्म की जिसका नाम 'रक्षा' था। यह फिल्म 1981 में आई। इसके बाद उनके पास कई और भूमिकाएं आने लगीं। हिंदी फिल्मों में अमिताभ बच्चन की 'शहंशाह' फिल्म में मुख्तार सिंह के रूप में उनका किरदार सबसे यादगार रहा। इसके अलावा प्रवीण ने करिश्मा कुदरत का, युद्ध, ज़बरदस्त, सिंहासन, खुदगर्ज, लोहा, मोहब्बत के दुश्मन, इलाका जैसी कई फिल्मों में अभिनय किया।

Web Title: Mahabharat 'Bheem' Praveen Kumar Sobti passes away at age of 74

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे