अक्षय कुमार-अमिताभ बच्चन समेत इन बॉलीवुड स्टार्स ने अलग-अलग अंदाज में दी महाशिवरात्री की बधाई
By मेघना वर्मा | Updated: March 4, 2019 12:16 IST2019-03-04T12:16:55+5:302019-03-04T12:16:55+5:30
बॉलीवुड में कई ऐसे कलाकार भी हैं जो भगवान भोले पर आस्था रखते हैं। इस ओकेजन पर वो भी पूरे देशवासियों को बधाई दे रहे हैं। अमिताभ बच्चन से लेकर अक्षय कुमार तक सभी ने अपने ट्वीटर और इंस्टाग्राम अकाउंट पर शिव की फोटो लगा रखी है।

अक्षय कुमार-अमिताभ बच्चन समेत इन बॉलीवुड स्टार्स ने अलग-अलग अंदाज में दी महाशिवरात्री की बधाई
देश भर में आज महाशिवारात्री का त्योहार मनाया जा रहा है। कहीं लोग मंदिरों में दूध, भांग और धतूरा चढ़ा कर अपनी मनोकामना पूरी होने की कामना कर रहे हैं तो कहीं लोग सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को शिवरात्री की बधाई दे रहे हैं। बॉलीवुड भी इससे अछूता नहीं है। सुबह से सोशल मीडिया पर हमारे फेवरेट सेलिब्रिटी देशवासियों को शिवरात्री की बधाई दे रहे हैं।
बॉलीवुड में कई ऐसे कलाकार भी हैं जो भगवान भोले पर आस्था रखते हैं। इस ओकेजन पर वो भी पूरे देशवासियों को बधाई दे रहे हैं। अमिताभ बच्चन से लेकर अक्षय कुमार तक सभी ने अपने ट्वीटर और इंस्टाग्राम अकाउंट पर शिव की फोटो लगा रखी है।
बॉलीवुड के महानायर अमिताभ बच्चन ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर शिव की साधना फोटो को लगा रखा है।
T 3107 - 🔱 🙏 ॐ नमः शिवाय 🙏 🔱
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) March 3, 2019
🙏 हर हर महादेव 🙏
#MahaShivaratri#महाशिवरात्री 🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳 pic.twitter.com/lygOSeMHAe
वहीं राजकुमार राव ने हर हर माहदेव लिख कर अपने फैन्स को शिवरात्री की बधाई दी है।
हर हर महादेव। Happy MahaShivRatri. pic.twitter.com/mI3ZrMiiH5
— Rajkummar Rao (@RajkummarRao) March 4, 2019
अक्षय ने अपने ट्वीटर पर बेहद ही खूबसूरत फोटो शेयर की है जिसमें वो शिव की पेटिंग के साथ खड़े दिख रहे हैं।
This #MahaShivratri, may Lord Shiva bless you and your family with peace and prosperity🙏🏻 #HarHarMahadevpic.twitter.com/pxMG0KOgll
— Akshay Kumar (@akshaykumar) March 4, 2019
केदारनाथ फिल्म में काम करने वाले सुशांत सिंह राजपूत ने भी अपने नमो नमो गाने के साथ शिव की तस्वीर शेयर की है।
मल्लिका शेरावत ने लोगों को नम शिवाय लिखकर महाशिवरात्री की बधाई दी है।
Happy mahashivratri to all 🙏🙏#Mahashivratri #Omnamahshivayapic.twitter.com/MzXanT7NZE
— Mallika Sherawat (@mallikasherawat) March 4, 2019
दिलजीत दोसांझ ने भी लोगों को शिवरात्री की बधाई दी है।