अक्षय कुमार-अमिताभ बच्चन समेत इन बॉलीवुड स्टार्स ने अलग-अलग अंदाज में दी महाशिवरात्री की बधाई

By मेघना वर्मा | Updated: March 4, 2019 12:16 IST2019-03-04T12:16:55+5:302019-03-04T12:16:55+5:30

बॉलीवुड में कई ऐसे कलाकार भी हैं जो भगवान भोले पर आस्था रखते हैं। इस ओकेजन पर वो भी पूरे देशवासियों को बधाई दे रहे हैं। अमिताभ बच्चन से लेकर अक्षय कुमार तक सभी ने अपने ट्वीटर और इंस्टाग्राम अकाउंट पर शिव की फोटो लगा रखी है। 

maha shivratri 2019 wishes by akshay kumar amitabh bachchan rajkummar rao sushant singh and more bollywood celebs | अक्षय कुमार-अमिताभ बच्चन समेत इन बॉलीवुड स्टार्स ने अलग-अलग अंदाज में दी महाशिवरात्री की बधाई

अक्षय कुमार-अमिताभ बच्चन समेत इन बॉलीवुड स्टार्स ने अलग-अलग अंदाज में दी महाशिवरात्री की बधाई

देश भर में आज महाशिवारात्री का त्योहार मनाया जा रहा है। कहीं लोग मंदिरों में दूध, भांग और धतूरा चढ़ा कर अपनी मनोकामना पूरी होने की कामना कर रहे हैं तो कहीं लोग सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को शिवरात्री की  बधाई दे रहे हैं। बॉलीवुड भी इससे अछूता नहीं है। सुबह से सोशल मीडिया पर हमारे फेवरेट सेलिब्रिटी देशवासियों को शिवरात्री की बधाई दे रहे हैं।

बॉलीवुड में कई ऐसे कलाकार भी हैं जो भगवान भोले पर आस्था रखते हैं। इस ओकेजन पर वो भी पूरे देशवासियों को बधाई दे रहे हैं। अमिताभ बच्चन से लेकर अक्षय कुमार तक सभी ने अपने ट्वीटर और इंस्टाग्राम अकाउंट पर शिव की फोटो लगा रखी है। 

बॉलीवुड के महानायर अमिताभ बच्चन ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर शिव की साधना फोटो को लगा रखा है। 



 

वहीं राजकुमार राव ने हर हर माहदेव लिख कर अपने फैन्स को शिवरात्री की बधाई दी है। 



 

अक्षय ने अपने ट्वीटर पर बेहद ही खूबसूरत फोटो शेयर की है जिसमें वो शिव की पेटिंग के साथ खड़े दिख रहे हैं। 



 

केदारनाथ फिल्म में काम करने वाले सुशांत सिंह राजपूत ने भी अपने नमो नमो गाने के साथ शिव की तस्वीर शेयर की है।

मल्लिका शेरावत ने लोगों को नम शिवाय लिखकर महाशिवरात्री की बधाई दी है। 



 

दिलजीत दोसांझ ने भी लोगों को शिवरात्री की बधाई दी है। 

Web Title: maha shivratri 2019 wishes by akshay kumar amitabh bachchan rajkummar rao sushant singh and more bollywood celebs

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे