कभी माधुरी दीक्षित को 'दुबली' कह कर चिढ़ाते थे लोग, फिर 'तेजाब' ने बदल दी जिंदगी

By अमित कुमार | Updated: May 26, 2020 16:45 IST2020-05-26T16:44:45+5:302020-05-26T16:45:46+5:30

किसी भी एक्ट्रेस के लिए फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाना आसान नहीं होता। माधुरी दीक्षित को भी करियर के शुरुआती दिनों में काफी कुछ सहना पड़ा था।

Madhuri Dixit recalls being called too skinny before Tezaab happened | कभी माधुरी दीक्षित को 'दुबली' कह कर चिढ़ाते थे लोग, फिर 'तेजाब' ने बदल दी जिंदगी

(फोटो सोर्स- स्क्रीनशॉट)

Highlightsसाल 1984 में फिल्म 'अबोध' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली माधुरी के लिए इस मुकाम पर पहुंचना इतना आसान नहीं था।लॉकडाउन की वजह से इन दिनों माधुरी दीक्षित अपने घर पर ही वर्कआउट कर रही हैं और ज्यादा से ज्यादा समय फैमिली के साथ बिता रही हैं।

बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित आज भी खूबसूरती के मामले में कई एक्ट्रेसेस को टक्कर देने का दम रखती हैं। हर मामले में माधुरी आज की एक्‍ट्रेससे से पीछे नहीं हैं। माधुरी दीक्षित अपने जमाने की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस थी। लॉकडाउन की वजह से इन दिनों माधुरी दीक्षित अपने घर पर ही वर्कआउट कर रही हैं और ज्यादा से ज्यादा समय फैमिली के साथ बिता रही हैं। 

साल 1984 में फिल्म 'अबोध' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली माधुरी के लिए इस मुकाम पर पहुंचना इतना आसान नहीं था। पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में माधुरी ने बताया कि फिल्मों में सपॉर्टिंग रोल्स से उन्हें शुरुआत करनी पड़ी। 'कर्मा' और 'तेजाब' जैसी फिल्मों ने उन्हें बतौर एक्ट्रेस इंडस्ट्री में पहचान दिलाई। माधुरी दीक्षित को अक्सर लोग दुबली बोल देते थे, लेकिन इससे माधुरी निराश नहीं होती और बस अपने काम पर फोकस करतीं रही। यही वजह है कि लोग उन्हें पसंद करने लगे और उन्होंने इंडस्ट्री में एक अलग पहचान मिली। 

माधुरी दीक्षित का गाना 'कैंडल' हुआ रिलीज़

माधुरी दीक्षित नि:संदेह एक टैलेंटेड सेलिब्रिटी हैं। उनकी एक्टिंग और डांसिंग स्किल तो फैन देख ही चुके हैं। अब माधुरी ने सिंगिंग डेब्यू कर सबको अपना दीवाना बना दिया है। जी हां, माधुरी ने हाल ही में अपने सिंगल 'कैंडल' के साथ सिंगिंग डेब्यू किया है। यह गाना सुन कर बॉलीवुड के कई सितारों ने उनकी तारीफ की है।

चार बार फिल्मफेयर कर चुकी हैं अपने नाम

माधुरी को हिंदी सिनेमा में उनके बेहतरीन अदाकारी के लिये चार बार फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री एक बार फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री और एक स्पेशल अवार्ड से नवाजा जा चुका है। इन सभी पुरस्कारों के अलावा उन्हे भारत सरकार के चतुर्थ सर्वोच्च नागारिक सम्मान " पद्मश्री " से सम्मनित किया गया। 

Web Title: Madhuri Dixit recalls being called too skinny before Tezaab happened

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे