मीटू में आलोकनाथ पर लगे आरोपों पर बोली माधुरी, मैं उन्हें जानकर भी अंजान रही

By भाषा | Updated: February 8, 2019 15:20 IST2019-02-08T15:20:20+5:302019-02-08T15:20:20+5:30

अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने कहा है कि वह अपने साथ काम कर चुके चरित्र अभिनेता आलोकनाथ और फिल्म निर्माता सौमिक सेन का मीटू अभियान में नाम आने के बाद हैरान रह गई थीं

madhuri dixit over me too allegations against alok nath soumik sen | मीटू में आलोकनाथ पर लगे आरोपों पर बोली माधुरी, मैं उन्हें जानकर भी अंजान रही

मीटू में आलोकनाथ पर लगे आरोपों पर बोली माधुरी, मैं उन्हें जानकर भी अंजान रही

अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने कहा है कि वह अपने साथ काम कर चुके चरित्र अभिनेता आलोकनाथ और फिल्म निर्माता सौमिक सेन का मीटू अभियान में नाम आने के बाद हैरान रह गई थीं क्योंकि वह उनके व्यक्तित्व के इस पहलू से अनजान थीं।

बीते साल अगस्त में बॉलीवुड को हिलाकर रख देने वाले मीटू अभियान में लेखक और निर्देशक विन्ता नंदा ने आलोकनाथ पर बलात्कार का आरोप लगाया था। इसके अलावा माधुरी की फिल्म "गुलाब गैंग" के निर्देशक सौमिक सेन पर भी तीन महिलाओं ने अनुचित व्यवहार के आरोप लगाए थे। 

यह पूछे जाने पर कि क्या इन दोनों कलाकारों के नाम मीटू अभियान में आने से उन्हें दुख पहुंचा था, माधुरी ने पीटीआई-भाषा से कहा, "यह हमेशा हैरान करने वाला होता है क्योंकि आप उन्हें जानते तो हैं लेकिन उस तरह से नहीं जानते।" 

माधुरी ने कहा, "यह हमेशा हैरान करने वाला होता है जब इस तरह की बातें सामने आती हैं। आप उन्हें कितना जानते थे और कितना जान रहे हैं, यह दो अलग अलग बातें हैं। यह बहुत चौंकाने वाला मामला था।” माधुरी फिलहाल अपनी आगामी फिल्म "टोटल धमाल" की तैयारी में व्यस्त हैं।

Web Title: madhuri dixit over me too allegations against alok nath soumik sen

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे