मशहूर गीतकार संतोष आनंद का खुलासा, उनके गीत से कश्मीर शब्द हटा दिया गया, अग्निहोत्री ने कहा- गूगल करें किसकी सरकार थी तब?

By अनिल शर्मा | Published: March 31, 2022 10:33 AM2022-03-31T10:33:35+5:302022-03-31T10:44:58+5:30

संतोष आनंद मंगलावर को प्रयागराज में थे। वहां वे कीडगंज में आयोजित काव्य चकल्लस 2022 में हिस्सा लेने गए थे। इस दौरान उन्होंने खुलासा किया कि उनकी फिल्म से कश्मीर शब्द को ही हटा दिया गया था।

lyricist Santosh Anand said that the word Kashmir was removed from his song vivek Agnihotri share | मशहूर गीतकार संतोष आनंद का खुलासा, उनके गीत से कश्मीर शब्द हटा दिया गया, अग्निहोत्री ने कहा- गूगल करें किसकी सरकार थी तब?

मशहूर गीतकार संतोष आनंद का खुलासा, उनके गीत से कश्मीर शब्द हटा दिया गया, अग्निहोत्री ने कहा- गूगल करें किसकी सरकार थी तब?

Highlightsसंतोष आनंद ने कहा कि 1992 में आई फिल्म तहलका के लिए लिखे गीत में से कश्मीर शब्द को हटा दिया गया थागीतकार ने कहा कि दिल दीवाने का डोला दिलदार में दिलदार की जगह कश्मीर शब्द लिखा था

प्रयागराजः  कश्मीरी पंडितों के पलायन पर बनी फिल्म द कश्मीर फाइल्स की तारीफ गुजरे जमाने के मशहूर गीतकार संतोष आनंद ने भी  की। उन्होंने कहा कि द कश्मीर फाइल्स फिल्म अच्छी है तभी चर्चित है। सच्चाई न तो दबाई जा सकती है न ही छुपाई जा सकती है।

संतोष आनंद मंगलावर को प्रयागराज में थे। वहां वे कीडगंज में आयोजित काव्य चकल्लस 2022 में हिस्सा लेने गए थे। इस दौरान दैनिक जागरण से द कश्मीर फाइल्स पर बात करते हुए उन्होंने खुलासा किया कि उनकी फिल्म से कश्मीर शब्द को ही हटा दिया गया था।

साल 1992 में फिल्म तहलका के लिए लिखे गीत 'दिल दीवाने का डोला, दिलदार के लिए...' में से कश्मीर शब्द को हटा दिया गया। संतोष आनंद के मुताबिक गीत में दिलदार शब्द की जगह उन्होंने कश्मीर शब्द लिखा था लेकिन सेंसर बोर्ड ने कश्मीर शब्द हटाकर दिलदार कर दिया। 

100 से ज्यादा फिल्मों के लिए गीत लिख चुके संतोष आनंद कहा कि गीत में कश्मीर शब्द हटाए जाने को उन्होंने काफी विरोध किया लेकिन वह बेमतलब रही। गीत दिलदार शब्द के साथ ही फिल्म में रखी गई।

द कश्मीर फाइल्स के निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री ने इस खबर को साझा करते हुए कहा कि महान कवि संतोष आनंद जी को 1992 में अपने गीत में 'कश्मीर' शब्द का इस्तेमाल नहीं करने दिया गया था। गूगल करें किस कि सरकार थी तब?

Web Title: lyricist Santosh Anand said that the word Kashmir was removed from his song vivek Agnihotri share

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे