फिल्म: लव सोनिया
रेटिंग: 5/3.5 स्टार
स्टारकास्ट: रिया सिसोदिया, मृणाल ठाकुर, सई ताम्हणकर, रिचा चड्ढा, आदिल हुसैन, अनुपम खेर, राजकुमार राव, मनोज बाजपेयी, डेमी मूर
डायरेक्टर: तबरेज नूरानी
हमारे समाज की कुछ ऐसी सच्चाईयां हैं जो काली होने के साथ बेहद डरावनी भी हैं। वहीं इनसे जुड़े कुछ काले चेहरे भी हैं जो हमारे आसपास छुपे होते हैं। तबरेज नूरानी के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'लव सोनिया' समाज की इन्हीं काली सच्चाईयों और इनके पीछे छुपे काले चेहरों की कहानी को बयां करती है। चाइल्ड ट्रेफिकिंग और सेक्स स्लेव पर बेस्ड इस फिल्म की कहानी आपको अन्दर से झकझोरती है।
कहानी- फिल्म 'लव सोनिया' की कहानी मुंबई से दूर एक गांव से शुरू होती है। जहां एक गरीब किसान शिवाजी (आदिल हुसैन) अपनी दो बेटियों सोनिया (मृणाल ठाकुर), प्रीति (रिया सिसोदिया) और पत्नी के साथ रहता है। शिवाजी पर एक साहूकार दादा ठाकुर (अनुपम खेर) का ढेरों पैसे का कर्ज है। कर्ज के बोझ तले दबे होने के कारण शिवाजी अपनी बेटी प्रीति को दादा ठाकुर के हाथों बेच देता है और फिर दादा ठाकुर उसे देह व्यापार के दलदल में धकेल देता है। जिसके बाद सोनिया अपनी बहन प्रीति को ढूंढने निकल जाती है। लेकिन इस बीच वह खुद देह व्यापार के दलदल में फंस जाती है और कई मुश्किलों का सामना करती है। इस दौरान कहानी में कई किरदारों की एंट्री होती है जिनमें माधुरी (ऋचा चड्ढा), फैजल (मनोज बाजपेयी), रश्मि (फ्रीडा पिंटो) और मनीष (राजकुमार राव) शामिल हैं। इन सभी किरदारों की अपनी एक अलग कहानी और पहचान है। लेकिन क्या इन तमाम मुश्किलों के बावजूद सोनिया अपनी बहन प्रीति को ढूंढ पाएगी? क्या वह खुद को और प्रीति को देह व्यापार के दलदल से बाहर निकाल पाएगी? इसे जानने के लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी।
डायरेक्शन- फिल्म लव सोनिया के जरिए तबरेज नूरानी ने डायरेक्शन के क्षेत्र में डेब्यू किया है। फिल्म की कहानी काफी दमदार और इमोशनल करने वाली है। फिल्म की कहानी सच्ची घटनाओं पर आधारित है जिसके लिए तबरेज नूरानी ने काफी मेहनत की है। वहीं फिल्म की कहानी आपको काफी इमोशनल करेगी। कैमरा वर्क भी काफी बेहतरीन है।
एक्टिंग- फिल्म 'लव सोनिया' में कई सितारों की दमदार एक्टिंग देखने को मिलती है। जिनमें अनुपम खेर, आदिल हुसैन, मृणाल ठाकुर, रिया सिसोदिया और ऋचा चड्ढा, फ्रीडा पिंटो और राजकुमार राव शामिल हैं। इस सब की दमदार एक्टिंग लव सोनिया को एक बेहतरीन फिल्म बनाती है।
कुछ खास- फिल्म 'लव सोनिया' की कहानी को काफी रिसर्च के बाद एक फिल्म की शक्ल दी गई है। पिछले दो सालों में इसे नेशनल और इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में भी दिखाया गया है। जहां लोगों ने इसकी तारीफें की। वैसे अगर आप गंभीर मुद्दे पर बनी फ़िल्में देखने के शौक़ीन हैं तो ये फिल्म आपको जरूर पसंद आएगी।