सुपर-30 वाले आनंद कुमार। नाम कोई अनजान नहीं है। इनके ऊपर 'क्वीन' फेम डायरेक्टर विकास बहल फिल्म बना रहे हैं। फिल्म में मैथेमेटिशियन आनंद कुमार का रोल बॉलीवुड के हैंडसम हंक ऋतिक रोशन निभा रहे हैं। इस फिल्म का पहला लुक आ गया है। फिल्म के पहले लुक में ऋतिक आनंद कुमार की तरह ही बहुत सिंपल दिख रहे हैं। फिल्म के पहले लुक में ऋतिक बढ़ी हुई दाढ़ी और बिखरे बाल के साथ दिख रहे हैं।
बता दें कि ऋतिक रोशन ने 22 जनवरी को इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी थी। फिल्म की शूटिंग फिलहाल बनारस में चल रही है। इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक अभिनेता ऋतिक रोशन फिल्म शूट के लिए पटना और बनारस जाएंगे और दोनों ही जगह 10-10 दिनों की शूटिंग है। आंनद कुमार की बायोपिक वाली ये फिल्म 25 जनवरी 2019 में रिलीज होगी। हालांकि इस फिल्म में ऋतिक अपोजिट कौन सी हीरोइन काम करेगी ये अब तक फाइनल नहीं हुआ है।