हीथ्रो एयरपोर्ट पर सतीश शाह पर नस्लीय टिप्पणी, प्रथम श्रेणी की यात्रा का खर्च कैसे उठा सकते हैं, अभिनेता ने गर्व भरी मुस्कान के साथ जवाब दिया ‘क्योंकि हम भारतीय हैं’

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 4, 2023 16:43 IST2023-01-04T16:42:20+5:302023-01-04T16:43:51+5:30

सतीश शाह ने मंगलवार को ट्वीट किया, ‘‘मैंने हीथ्रो के कर्मचारियों को हैरानी से अपने साथी से पूछते हुए सुना कि वे प्रथम श्रेणी का खर्च कैसे उठा सकते हैं? मैंने एक गर्व भरी मुस्कान के साथ जवाब दिया ‘क्योंकि हम भारतीय हैं।’’

London's Heathrow airport Satish Shah Racist remarks how can afford travel first class actor replied proud smile because we are Indian 12000 likes and 1300 retweets | हीथ्रो एयरपोर्ट पर सतीश शाह पर नस्लीय टिप्पणी, प्रथम श्रेणी की यात्रा का खर्च कैसे उठा सकते हैं, अभिनेता ने गर्व भरी मुस्कान के साथ जवाब दिया ‘क्योंकि हम भारतीय हैं’

लंदन के हीथ्रो हवाई अड्डा प्रशासन ने ट्विटर पर शाह से माफी मांगी।

Highlights 12,000 से अधिक लाइक तथा 1,300 रीट्वीट मिले।सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।पेज के 45,000 से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।

मुंबईः अभिनेता सतीश शाह ने कहा है कि लंदन के हीथ्रो हवाई अड्डे पर एक कर्मचारी ने उन पर नस्लीय टिप्पणी की। ‘‘साराभाई वर्सेस साराभाई’’ के अभिनेता ने मंगलवार को कहा कि हवाई अड्डे के कर्मचारियों ने उनके सहयोगी से हैरानी जताते हुए पूछा कि शाह प्रथम श्रेणी की यात्रा का खर्च कैसे उठा सकते हैं।

 

शाह ने मंगलवार को ट्वीट किया, ‘‘मैंने हीथ्रो के कर्मचारियों को हैरानी से अपने साथी से पूछते हुए सुना कि वे प्रथम श्रेणी का खर्च कैसे उठा सकते हैं? मैंने एक गर्व भरी मुस्कान के साथ जवाब दिया ‘क्योंकि हम भारतीय हैं।’’ अभिनेता के असत्यापित हैंडल पर किया गया ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और इसे 12,000 से अधिक लाइक तथा 1,300 रीट्वीट मिले।

इस पेज के 45,000 से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। सबसे व्यस्त अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों में शामिल लंदन के हीथ्रो हवाई अड्डा प्रशासन ने ट्विटर पर शाह से माफी मांगी और उनसे घटना के बारे में विवरण साझा करने को कहा। ट्वीट में कहा गया, ‘‘गुड मॉर्निंग, हमें इस बारे में जानकर दुख हुआ।

क्या आप हमारे साथ जानकारी साझा कर सकते हैं?’’ कई सोशल मीडिया यूजर्स ने शाह के गरिमापूर्ण जवाब की सराहना की। एक उपयोगकर्ता ने लिखा, ‘‘हम भारतीय हैं, इतना बताना ही काफी है क्योंकि इससे सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा। अगर अंग्रेजों ने हम पर 200 साल राज न किया होता तो शायद आज इंग्लैंड हमारा उपनिवेश होता।’’ 

Web Title: London's Heathrow airport Satish Shah Racist remarks how can afford travel first class actor replied proud smile because we are Indian 12000 likes and 1300 retweets

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे