प्रकाश राज ने चुनाव आयोग से की शिकायत, कांग्रेस में शामिल होने की झूठी फोटो हो रही वायरल

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: April 18, 2019 06:16 AM2019-04-18T06:16:29+5:302019-04-18T06:16:29+5:30

प्रकाश राज ने कहा कि मैनें फर्जी खबर फैलाने के लिए मजहर के खिलाफ चुनाव आयोग से शिकायत की है। राज ने कहा है कि एक डिबेट के दौरान कांग्रेस उम्मीदवार रिजवान से मिले थे और उनसे हाथ मिलाया था।

loksabha elections 2019 bangalore central independent candidate prakash raj filed complaint with election commission | प्रकाश राज ने चुनाव आयोग से की शिकायत, कांग्रेस में शामिल होने की झूठी फोटो हो रही वायरल

प्रकाश राज ने चुनाव आयोग से की शिकायत, कांग्रेस में शामिल होने की झूठी फोटो हो रही वायरल

अभिनेता से राजनेता बने प्रकाश राज प्रधानमंत्री मोदी पर अक्सर अपनी प्रतिक्रिया देते रहते हैं। ऐसे में अब उनकी एक फर्जी फोटो सोशल मीडिया पर इन दिनों वायरल हो रही है, जिसको लेकर वह चुनाव आयोग पहुंच गए हैं।

वायरल हो रही इस फोटो में प्रकाश राज कांग्रेस उम्मीदवार रिजवान से हाथ मिलाते हुए नजर आ रहे हैं। फोटो के मुताबिक राज कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए हैं। राज ने कहा कि वह एक डिबेट के दौरान रिजवान से मिले थे। लेकिन वायरल फोटो में साफ किया गया है कि उन्होंने कांग्रेस का दामन थाम लिया है।

ऐसे में प्रकाश राज ने कहा कि मैनें फर्जी खबर फैलाने के लिए मजहर के खिलाफ चुनाव आयोग से शिकायत की है। राज ने कहा है कि एक डिबेट के दौरान कांग्रेस उम्मीदवार रिजवान से मिले थे और उनसे हाथ मिलाया था।


सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है किप्रकाश राज कांग्रेस में शामिल हो गए हैं, इसलिए आपको उन पर अपना वोट बर्बाद करने की ज़रूरत नहीं है।'प्रकाश ने इसके साथ ही कहा, 'यह मजहर अहमद द्वारा किया गया था जो अपने आप को रिजवान का पीए होने का दावा करता है।'


आपको बता दें कि प्रकाश राज बैंगलोर सेंट्रल से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। प्रकाश राज का सामना बीजेपी के मौजूदा सांसद पीसी मोहन से है। हालाकि आम आदमी पार्टी ने प्रकाश राज को समर्थन देने का ऐलान किया है। 
 

Web Title: loksabha elections 2019 bangalore central independent candidate prakash raj filed complaint with election commission