पीएम मोदी ने सलमान खान से की ये खास अपील, 'दबंग खान' ने अपने ही अंदाज में दिया जवाब

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: March 22, 2019 10:12 IST2019-03-22T09:24:34+5:302019-03-22T10:12:22+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बॉलीवुड सितारों को अपने ट्वीट में टैग कर उनसे वोट डालने के लिए कह रहे हैं। पीएम की इस लिस्ट में आमिर खान के अलावा बॉलीवुड के दबंग खान भी हैं। अब सलमान ने आखिरकार पीएम के ट्वीट का जवाब दे ही दिया है।

loksabha election 2019-salman khan twitter reaction on pm narendra modi tweet | पीएम मोदी ने सलमान खान से की ये खास अपील, 'दबंग खान' ने अपने ही अंदाज में दिया जवाब

पीएम मोदी ने सलमान खान से की ये खास अपील, 'दबंग खान' ने अपने ही अंदाज में दिया जवाब

लोकसभा चुनाव  का पहला चरण 11 अप्रैल को है और सभी पार्टियां पूरे जोश के साथ जीत के लिए दम भरती नजर आ रही हैं। ऐसे में  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बॉलीवुड सितारों को अपने ट्वीट में टैग कर उनसे वोट डालने के लिए कह रहे हैं। पीएम की इस लिस्ट में बॉलीवुड के दबंग खान कहे जाने वाले सलमान खान भी हैं। सलमान से भी पीएम ने वोट डालने की अपील की है, जिसका जवाब उनको सकारात्मक रूप में मिला है।

हाल ही में पीएम मोदी ने ट्वीट कर सलमान और आमिर और अमिताभ बच्चन को टैग किया था और उन्हें अपने फैंस से वोट की अपील करने के लिए कहा था। अमिर ने उसी दिन फैंस से वोट करने की अपील की और पीएम मोदी की बात का जवाब दे दिया। लेकिन भाईजान ने होली के दिन मोदी की बात का जवाब दिया।

सलमान ने कुछ इस तरह प्रधानमंत्री के ट्वीट का जवाब दिया,हम लोकतंत्र में रहते हैं और वोट करना हर भारतीय का कर्तव्य है। मैं प्रत्येक वोटर से कहूंगा कि वो अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें और सरकार चुनने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।


सलमान खान करोड़ों दिलों पर राज करते हैं, ऐसे में पीएम की उनसे की गई ये गुजारिश कई वोटरों को वोट डालने के लिए प्रोत्साहित करेगी। साथ ही सलमान का जवाब पीएम के फायदे का भी हो सकता है। सलमान खान जल्द भारत फिल्म के जरिए फैंस से रुबरु होंगे। इस फिल्म में उनके अपोजिट कैटरीना कैफ होगीं। भारत ईद के मौके पर फैंस के रुबरु होगी।

English summary :
Lok Sabha Chunav 2019: The first phase of Polling for Lok Sabha Elections is on 11th April. Prime Minister Narendra Modi is tagging Bollywood stars in their tweets and asking them to cast their vote and use their right to vote. PM also tagged Salman Khan in his tweet to which Salman Khan replied.


Web Title: loksabha election 2019-salman khan twitter reaction on pm narendra modi tweet