मुंबई, 11 अप्रैल: 'लोकमत महाराष्ट्रीयन ऑफ द ईयर 2018' अवार्ड का वितरण मंगलवार को हो गया है। ये अवार्ड लोकमत ग्रुप की ओर से हर साल आयोजित किए जाते हैं। जिसमें राजनीति से लेकर सिनेमा तक के स्टार हिस्सा लेते हैं। ऐसे में इस बार के इस समारोह में लाखों दिलों की जान श्रेया घोषाल भी पहुंची थीं। भारत की श्रेष्ठ गायिकाओं में ये एक श्रेया को सर्वश्रेष्ठ गायिका के अवार्ड से सम्मानित किया गया।
उनको मराठी फिल्म 'देव' के 'रोज रोज नए थे' गाने के लिए अवार्ड से नवाजा गया। वहीं, यहां उन्होंने बात भी की है। जब उनसे पूछा गया कि कितनी बार आपने ट्रैफिक को रूल को तोड़ा है इस पर श्रेया बेधड़क जवाब देते हुए कहा कि कॉलेज के समय में कार चलाते हुए कई बार ऐसा हुआ कभी फोन पर बात करते हुए तो कभी बर्गर खाते हुए मैंने नियम को तोड़ा है।
गायिका से जब पूछा गया कि उन्होंने कितनी बार डांट खाई है तो उन्होंने कहा कि मार तो नहीं लेकिन डांट तो हर रोज मैं मां से खाती हूं। वहीं, मां के पर्स से पैसे निकालने को लेकर उन्होंने कहा कि मैं के पर्स से तो नहीं लेकिन घर के पिगी बैग से पैसे जरुर बचपन में निकाले हैं। यहां उन्होंने मराठी में अपनी खूबसूरत आवाज में एक गाना भी गाया।