Lok Sabha Election 2019: मथुरा से हेमा मालिनी ने जीत की हासिल, आरएलडी के कुँवर नरेंद्र सिंह को हराया

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: May 23, 2019 06:01 PM2019-05-23T18:01:31+5:302019-05-23T18:01:31+5:30

हेमा मालिनी को जीत हासिल हुई है। हेमा को बीजेपी से विजय हासिल हुई है। उनको मथुरा से विजय मिली है।

Lok Sabha Election 2019: Hema Mahini defeats KR Narinder Singh of RLD, winning the victory from Mathura | Lok Sabha Election 2019: मथुरा से हेमा मालिनी ने जीत की हासिल, आरएलडी के कुँवर नरेंद्र सिंह को हराया

Lok Sabha Election 2019: मथुरा से हेमा मालिनी ने जीत की हासिल, आरएलडी के कुँवर नरेंद्र सिंह को हराया

Highlightsहेमा मालिनी को 653048 वोट मिले हैं। दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा वोट आरएलडी के कुँवर नरेंद्र सिंह 368434 वोट मिले हैं

 करीब एक महीने से ज्यादा चले लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे आज आ रहे हैं। लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजों के लिए देशभर के लोगों की निगाहें टीवी स्क्रीन पर लगी हैं। लोकसभा चुनाव 2019 में प्रधानमंत्री मोदी का करिश्मा रंग लाता नजर आ रहा है, इलेक्शन रिजल्ट 2019 के लिए आप एबीपी न्यूज़ के साथ बने रहें।हेमा मालिनी को जीत हासिल हुई है। हेमा को बीजेपी से विजय हासिल हुई है। उनको मथुरा से विजय मिली है।

हेमा को 653048 वोट मिले हैं। उनके बाद दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा वोट आरएलडी के कुँवर नरेंद्र सिंह 368434 वोट मिले हैं। हेमा यहां से दूसरी बार सांसद के रूप में चुनी गई हैं।

इससे पहले हेमा 2014 में सांसद बनीं थीं। इसके बाद 2019 में भी बीजेपी ने उनको फिर से टिकट दिया जिस पर उनको विजय हासिल हुई है। हेमा एक एक्ट्रेस भी हैं। देखना होगा कि जनता के विश्वास पर वह एक बार फिर से कितना खरा उतरती हैं।

Web Title: Lok Sabha Election 2019: Hema Mahini defeats KR Narinder Singh of RLD, winning the victory from Mathura