प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक पंडित जसराज का निधन, 90 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

By अमित कुमार | Updated: August 17, 2020 19:29 IST2020-08-17T18:38:19+5:302020-08-17T19:29:27+5:30

शास्‍त्रीय संगीत के क्षेत्र में उल्‍लेखनीय योगदान के लिए पंडित जसराज को पद्मविभूषण, पद्मभूषण और पद्मश्री से नवाजा गया था।

Legendary Sangeet Martand Pandit Jasraj passes away in the US | प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक पंडित जसराज का निधन, 90 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

नहीं रहे जाने माने शास्त्रीय गायक पंडित जसराज। (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

Highlightsहरियाणा के हिसार से नाता रखने वाले जसराज का संगीत की दुनिया में अहम योगदान रहा है। प. जसराज ने संगीत दुनिया में 80 वर्ष से अधिक बिताए और कई प्रमुख पुरस्कार प्राप्त किए।

जाने माने शास्त्रीय गायक पंडित जसराज के निधन की खबर सामने आ रही है। पद्म विभूषण पंडित जसराज ने सुरों की दुनिया में एक अलग ही पहचान स्थापित की थी। उनकी मौत से सुरों की दुनिया में सन्नाटा छा गया है। सोमवार को कार्डिएक अरेस्ट की वजह से उनका अमेरिका में निधन हुआ। 90 साल के जसराज पिछले कुछ समय से अपने परिवार के साथ अमेरिका में ही थे। 

जसराज के परिजनों की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक उन्होंने स्थानीय समय के अनुसार सुबह 5.15 बजे अंतिम सांस ली। हरियाणा के हिसार से नाता रखने वाले जसराज ने मशहूर फिल्‍म निर्देशक वी शांताराम की बेटी मधुरा शांताराम से विवाह किया था। मधुरा से उनकी मुलाकात 1960 में मुंबई में हुई थी। अपने 80 साल के संगीत के सफर में शास्त्रीय गायक पंडित जसराज ने कई बड़े मुकाम हासिल किए हैं। 

पंडित जसराज ने ‘बंदिश बैंडिट्स’ को लेकर जताई थी खुशी

पंडित जसराज ने हाल ही में एमेजॉन प्राइम वीडियो की ‘बंदिश बैंडिट्स’ की तारीफ की थी। क्लासिक सिंगिग पर आधारित इस वेब सीरीज को देखकर पंडित जसराज काफी खुश नजर आए थे। अक्षत पारिख द्वारा पोस्ट किए गए एक वीडियो में पंडित जी टीम को अपना आशीर्वाद दिया था। वीडियो को साझा करते हुए पारिख ने लिखा था, 'संगीत मरतड पद्मविभूषण पंडित जसराज जी की तरफ से आशीर्वाद'।

Web Title: Legendary Sangeet Martand Pandit Jasraj passes away in the US

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे