दुखद: लीजेंड किर्क डगलस का 103 वर्ष की उम्र में हुआ निधन
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: February 6, 2020 13:06 IST2020-02-06T13:06:55+5:302020-02-06T13:06:55+5:30
किर्क डगलस ने स्पार्टकस और पाथ्स ऑफ ग्लोरी जैसी शानदार फिल्मों में काम किया है। किर्क की छवि एक सख्त किरदार निभाने की थी

दुखद: लीजेंड किर्क डगलस का 103 वर्ष की उम्र में हुआ निधन
हॉलीवुड स्टार किर्क डगलस का 103 में निधन हो गया है। डगलस अमेरिकी सिनेमा के गोल्डेन एरा के एक बेहतीन स्टार रहे थे। वह ऑस्कर विजेता फिल्म मेकर माइकल डगलस के पिता थे।किर्क ने अपने 60 साल के करियर में 90 से ज्यादा फिल्मों में एक्टिंग पेश की।
किर्क डगलस ने स्पार्टकस और पाथ्स ऑफ ग्लोरी जैसी शानदार फिल्मों में काम किया है। किर्क की छवि एक सख्त किरदार निभाने की थी। इसके अलावा किर्क कई फिल्मों के प्रोड्यूसर और डायरेक्टर रह चुके हैं।
स्ट्रोक के चलते 1940 के दशक के स्टार किर्क को फिल्म इंडस्ट्री छोड़ना पड़ा था। माइकल डगलस ने अपने पिता किर्क की मौत की जानकारी सोशल मीडिया में लिखे एक पोस्ट के जरिए दी। उन्होंने लिखा है कि वह और उनके भाई दुख के साथ सभी को बताना चाहते हैं कि उनके पिता और लेजेंड एक्टर किर्क डगलस की 103 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है।
उन्होंने आगे लिखा कि उनके पिता दुनिया के लिए लेजेंड थे, जिन्होंने अपना जीवन फिल्मों के स्वर्ण युग में एक अभिनेता की तरह बिताया ।वह न्याय के प्रति प्रतिबद्ध एक मानवतावादी व्यक्ति थे।