जून में OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो सकती है अक्षय कुमार की 'लक्ष्मी बम', मेकर्स ने लिया है फैसला!

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: May 9, 2020 11:46 IST2020-05-09T11:46:32+5:302020-05-09T11:46:32+5:30

अब खबर है कि अक्षय कुमार लॉकडाउन के बीच बड़ा कदम उठा सकते हैं और अपनी फिल्म को थियेटर में रिलीज करने के बजाय ओटीटी प्लेटफॉर्म फर रिलीज कर सकते हैं।

Laxmmi Bomb to get a direct to OTT release on Disney+Hotstar in June | जून में OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो सकती है अक्षय कुमार की 'लक्ष्मी बम', मेकर्स ने लिया है फैसला!

लक्ष्मी बॉम्ब पोस्टर

Highlightsअक्षय कुमार की हॉरर कॉमेडी फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब को जून में ओटीटी पर रिलीज कर दिया जा सकता हैफिल्म के निर्माताओं ने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर फिल्म को रिलीज करने का फैसला लिया है

कोरोना वायरस के कारण काफी समय से लॉकडाउन चल रहा है। ऐसे में फिल्म इंडस्ट्री को काफी ज्यादा नुकसान उठाना पड़ रहा है। ना फिल्मों की शूटिंग ही हो पा रही है और ना ही कोई फिल्म रिलीज हो पा रही है। अभी इस महीने रिलीज होने वाली फिल्में पर्दे पर नहीं आ पाई है और इससे आगे का फिल्म रिलीज शेड्यूल भी गड़बड़ हो गया है। ऐसे में फिल्मों को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने को लेकर बात चल रही है।

हाल ही में रिलीज हुई इरफान खान की फिल्म अंग्रेजी मीडियम रिलीज के कुछ दिनों बाद ही डिजिटल प्लेटफॉर्म पर पेश कर की गई। और अब खबर है कि अक्षय कुमार लॉकडाउन के बीच बड़ा कदम उठा सकते हैं और अपनी फिल्म को थियेटर में रिलीज करने के बजाय ओटीटी प्लेटफॉर्म फर रिलीज कर सकते हैं।

बॉलीवुड हंगामा की खबर के अनुसार  अक्षय कुमार की हॉरर कॉमेडी फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब को जून में ओटीटी पर रिलीज कर दिया जा सकता है।  फिल्म के निर्माताओं ने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर फिल्म को रिलीज करने का फैसला लिया है। खबर के अनुसार इन लोगों की पिछले तीन सप्ताह से ओटीटी प्लैटफॉर्म के अधिकारियों से बात चल रही थी। फिल्म जगत से जुड़े लोगों का मानना है कि सिनेमाघर सिंतबर से पहले खुलने के आसार नहीं हैं। 

ऐसे में बड़े बजट की फिल्मों को रोकने से नुकसान होगा।  ऐसे में अब जून में लक्ष्मी बॉम्ब का डिजिटल रिलीज होना तय लग रहा है। हालांकि अभी इस पर किसी भी तरह की कोई भी आधिकारिय पुष्टि नहीं की गई है।

अभी फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन का काम बाकी है, जिसमें एडिटिंग, बैकग्राउंट म्यूजिक, मिक्सिंग आदि शामिल है। अभी टीम घर से काम कर रही है, हालांकि इससे काम में वक्त ज्यादा लग रहा है। 

बता दें कि फिल्म में अक्षय कुमार और किआरा आडवाणी अहम भूमिका निभा रहे हैं। पहले फिल्म को 22 मई को रिलीज किया जाना था, लेकिन कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच फिल्म का रिलीज होना बहुत ही मुश्किल है।
 

Web Title: Laxmmi Bomb to get a direct to OTT release on Disney+Hotstar in June

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे