सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई की धमकी, कहा- काले हिरण मामले में हमारे समाज से माफी मांग लें, वरना मिलेगा ठोस जवाब

By मनाली रस्तोगी | Updated: March 15, 2023 13:52 IST2023-03-15T13:49:02+5:302023-03-15T13:52:26+5:30

जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने अभिनेता सलमान खान से माफी मांगने या परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहने को कहा है।

Lawrence Bishnoi threatens Salman Khan told him to apologise | सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई की धमकी, कहा- काले हिरण मामले में हमारे समाज से माफी मांग लें, वरना मिलेगा ठोस जवाब

(फोटो क्रेडिट- instagram)

Highlightsलॉरेंस ने अभिनेता को यह कहते हुए धमकी दी कि वह कभी न कभी उनका अहंकार तोड़ देगा।लॉरेंस बिश्नोई ने कहा कि सलमान खान उनके समाज से माफी मांग लें।बिश्नोई ने कहा कि काले हिरण मामले में सलमान खान उसके समाज से आकर माफी मांगे वरना उसका ठोस जवाब उन्हें मिलेगा।

नई दिल्ली: जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने अभिनेता सलमान खान से माफी मांगने या परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहने को कहा है। एक नए इंटरव्यू में लॉरेंस ने अभिनेता को यह कहते हुए धमकी दी कि वह कभी न कभी उनका अहंकार तोड़ देगा। पिछले साल जून में मुंबई पुलिस ने सलमान खान और उनके पिता-गीतकार सलीम खान को धमकी भरा पत्र भेजने के लिए एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी।

उस पत्र में लिखा था, "मूसेवाला जैसा कर दूंगा।" बता दें कि पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की पिछले साल 29 मई को पंजाब के मनसा जिले में हत्या कर दी गई थी। वहीं, सलमान खान को भेजा गया पत्र कथित तौर पर लॉरेंस बिश्नोई द्वारा भेजा गया था, हालांकि उन्होंने इसमें अपनी संलिप्तता से इनकार किया था। एबीपी न्यूज से बात करते हुए लॉरेंस बिश्नोई ने कहा कि सलमान खान उनके समाज से माफी मांग लें।

बिश्नोई ने कहा कि काले हिरण मामले में सलमान खान उसके समाज से आकर माफी मांगे वरना उसका ठोस जवाब उन्हें मिलेगा। उसने आगे कहा कि सलमान ने अब तक हमारे समाज से माफी नहीं मांगी है। लॉरेंस बिश्नोई का कहना है कि उसके मन में बचपन से ही सलमान खान के लिए गुस्सा है। उसने कभी न कभी सलमान के अहंकार को तोड़ने की बात कही। 

अपनी बात को जारी रखते हुए लॉरेंस बिश्नोई ने आगे कहा कि सलमान को उनके देवता के मंदिर में आकर माफी मांगनी पड़ेगी। उसने कहा कि अभिनेता ने बिश्नोई समाज के लोगों को पैसे भी ऑफर किए थे। वहीं, सलमान खान को जान से मारने की धमकी देते हुए लॉरेंस बिश्नोई ने कहा कि वो सलमान खान को शोहरत के लिए नहीं बल्कि मकसद के लिए मारेगा।

Web Title: Lawrence Bishnoi threatens Salman Khan told him to apologise

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे