जिंदगी के आखिरी दिनों में श्रीदेवी ने जाहिर की थी ये चाहत, जो अधूरी रह गई
By खबरीलाल जनार्दन | Updated: February 25, 2018 07:09 IST2018-02-25T06:11:39+5:302018-02-25T07:09:34+5:30
पढ़िए, श्रीदेवी की वो 7 बातें, जो उन्होंने जिंदगी के आखिरी दिनों में कहीं।

जिंदगी के आखिरी दिनों में श्रीदेवी ने जाहिर की थी ये चाहत, जो अधूरी रह गई
नई दिल्ली, 25 जनवरीः हिन्दी फिल्म जगत की पहली सुपरस्टार अभिनेत्री श्रीदेवी अब हमारे बीच नहीं हैं। 54 वर्षीय श्रीदेवी की दुबई में शनिवार रात हार्ट अटैक से निधन हुआ। इससे उनके चाहने वालों को झटका लगा है। पूरे देश में उनके निधन से शोक है। अपने आखिरी दिनों में श्रीदेवी फिल्म जगत से जुड़ी रहीं। वे इन दिनों अपनी बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर की डेब्यू फिल्म धनक को लेकर उत्साहित थीं। फरवरी महीने में उन्होंने कुल सात ट्वीट किए हैं। इनमें वे अपने चाहने वालों, अपने पति और अपने काम के बारे में जिक्र कर रही हैं। और साथ में उन्होंने अपनी एक इच्छा भी जाहिर की थी।
श्रीदेवी ने अपना आखिरी ट्वीट बीती 23 फरवरी को किया। उन्होंने तमिल फिल्म काथंडी के ट्रेलर को ट्वीट करते हुए टीम को बधाई दी थी।
Wishing the cast and crew of Kaathadi all the very best! @avishekactor @saidhansika https://t.co/MeKT4Uu33P
— SRIDEVI BONEY KAPOOR (@SrideviBKapoor) February 23, 2018
इससे पहले 14 फरवरी को उन्होंने दो ट्वीट किए। पहले तो उन्होंने महाशिवरात्रि के लिए लोगों को शुभकामनाएं दीं। इसके बाद उन्होंने लोगों को प्यार के दिन वेलेटाइन डे की भी शुभकामनाएं दीं।
Wish all of you a very Happy #ValentinesDay. Hope this day brings more love, happiness and peace.
— SRIDEVI BONEY KAPOOR (@SrideviBKapoor) February 14, 2018
इसे भी पढ़ेंः दुखदः अभिनेत्री श्रीदेवी का दिल का दौरा पड़ने से निधन
Wishing you all on the auspicious occasion of #MahaShivaratri.
— SRIDEVI BONEY KAPOOR (@SrideviBKapoor) February 13, 2018
इससे पहले बीती चार फरवरी को वे अभिषेक बच्चन को जन्मदिन की बधाई देना नहीं भूलीं।
Wish @juniorbachchan a very happy birthday and a wonderful year ahead.
— SRIDEVI BONEY KAPOOR (@SrideviBKapoor) February 5, 2018
इससे पहले दो फरवरी को श्रीदेवी ने सिक्कम के मंत्री को अपने पति की शानदार आवाभगत के लिए धन्यवाद किया।
Would like to thank Ugen T Gyatso, Tourism & Civil Aviation Minister, Govt of Sikkim for his warm hospitality on @BoneyKapoor visit to the beautiful state of Sikkim. pic.twitter.com/kZIOQ8OIAR
— SRIDEVI BONEY KAPOOR (@SrideviBKapoor) February 2, 2018
With H.E. Governor of Sikkim. @BoneyKapoorpic.twitter.com/iS2OBndrey
— SRIDEVI BONEY KAPOOR (@SrideviBKapoor) February 2, 2018
अपने पति के साथ सिक्कम जाना चाहती थीं श्रीदेवी, खुद ट्वीट कर के जताई थी इच्छा
सिक्कम सरकार ने बोनी कपूर को फिल्म जगत में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया था। इससे श्रीदेवी बेहद उत्साहित थीं। उन्होंने बीती एक फरवरी को इसके बारे में ट्वीट करते हुए कहा कि वह अपने पति के साथ सिक्कम जाना चाहेंगी। अगली बार वह जरूर ऐसा करेंगी। उन्हें यह जगह बहुत पसंद आती हैं।
It was a wonderful trip of @boneykapoor to Sikkim, warmly welcomed by the Governor of Sikkim, Shri Shrinivas Patil. The peace and tranqulity of Sikkim breathtaking. Would love to visit Sikkim next time with him. @SikkimGovernorpic.twitter.com/1D8E7CCwCw
— SRIDEVI BONEY KAPOOR (@SrideviBKapoor) February 2, 2018
श्रीदेवी का साल 2018 के फरवरी माह में निधन हुआ। इस माह में उन्होंने यही सात ट्वीट किए।