अंकिता लोखंडे को डेट करने की अफवाहों पर कुशाल टंडन ने लगाया विराम, सुशांत को लेकर कही ये बड़ी बात

By मनाली रस्तोगी | Updated: August 27, 2020 16:02 IST2020-08-27T15:49:10+5:302020-08-27T16:02:58+5:30

टीवी एक्टर कुशाल टंडन ने उन सभी अफवाहों का खंडन किया, जिसमें कहा गया था कि सुशांत सिंह राजपूत से ब्रेकअप के बाद अंकिता लोखंडे कुशाल के साथ रिलेशनशिप में थीं। उन्होंने कहा कि सुशांत और अंकिता दोनों ही मेरे अच्छे दोस्त हैं।

Kushal Tandon opens up about Ankita Lokhande and Sushant Singh Rajput | अंकिता लोखंडे को डेट करने की अफवाहों पर कुशाल टंडन ने लगाया विराम, सुशांत को लेकर कही ये बड़ी बात

अंकिता लोखंडे को डेट करने की अफवाहों पर कुशाल टंडन ने लगाया विराम, सुशांत को लेकर कही ये बड़ी बात

Highlightsमीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया था कि सुशांत से ब्रेकअप के बाद अंकिता लोखंडे ने कुशाल टंडन को डेट किया था।कुशाल टंडन ने इन अफवाहों का खंडन किया

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन को दो महीने से अधिक समय गुजर चुका है। मगर इस मामले को लेकर रोजाना नए खुलासे हो रहे हैं। इसी क्रम में कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया था कि सुशांत से ब्रेकअप के बाद अंकिता लोखंडे ने कुशाल टंडन को डेट किया था। वहीं, अब इस मामले पर कुशाल का रिएक्शन सामने आया है। टीवी एक्टर इससे बेहद नाराज हैं।

(फोटो सोर्स- ट्विटर)
(फोटो सोर्स- ट्विटर)

कुशाल ने ट्विटर पर नाराजगी जताते हुए लिखा, 'मैं उन दोनों का दोस्त हूं। सुशांत सिंह राजपूत मेरा भाई था, जबकि अंकिता लोखंडे मेरी दोस्त है। ऐसे समय में जिस किसी की भी टीम मेरे साथ आरोप-प्रत्यारोप का गेम खेल रही है वो मुझे प्लीज इससे बाहर ही रखे। मैं शॉक हूं कि हम कैसे खबरों की दुनिया में रह रहे हैं।' बता दें कुशाल टंडन ने लगातार दो ट्वीट किए हैं।

(फोटो सोर्स- ट्विटर)
(फोटो सोर्स- ट्विटर)

उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा, 'और दुनिया से मैं ये कहना चाहूंगा कि प्लीज उसकी (सुशांत) की आत्मा को शांति में रहने दीजिये। ये (दुनिया) तो एक सर्कस है, जिसपर वो हीरा (सुशांत) जन्नत से देखकर हंस रहा होगा। सुशांत तुम हमेशा की तरह इसे हल्के में लो। तुम बस चिल करो क्योंकि नीचे सब कुछ बिखरा हुआ है।' गौरतलब है कि 34 वर्षीय सुशांत सिंह राजपूत मुंबई के बांद्रा स्थित अपने अपार्टमेंट में 14 जून को मृत पाए गए थे। तब से मुंबई पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर मामले की जांच कर रही थी। मगर अब ये मामला सीबीआई को सौंप दिया गया है। 

English summary :
Kushal expressed his displeasure on Twitter, writing, 'I am a friend of both of them. Sushant Singh Rajput was my brother, while Ankita Lokhande is my friend. At such a time, whichever team is playing a game of accusation with me, please keep me out of it.


Web Title: Kushal Tandon opens up about Ankita Lokhande and Sushant Singh Rajput

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे