अंकिता लोखंडे को डेट करने की अफवाहों पर कुशाल टंडन ने लगाया विराम, सुशांत को लेकर कही ये बड़ी बात
By मनाली रस्तोगी | Updated: August 27, 2020 16:02 IST2020-08-27T15:49:10+5:302020-08-27T16:02:58+5:30
टीवी एक्टर कुशाल टंडन ने उन सभी अफवाहों का खंडन किया, जिसमें कहा गया था कि सुशांत सिंह राजपूत से ब्रेकअप के बाद अंकिता लोखंडे कुशाल के साथ रिलेशनशिप में थीं। उन्होंने कहा कि सुशांत और अंकिता दोनों ही मेरे अच्छे दोस्त हैं।

अंकिता लोखंडे को डेट करने की अफवाहों पर कुशाल टंडन ने लगाया विराम, सुशांत को लेकर कही ये बड़ी बात
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन को दो महीने से अधिक समय गुजर चुका है। मगर इस मामले को लेकर रोजाना नए खुलासे हो रहे हैं। इसी क्रम में कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया था कि सुशांत से ब्रेकअप के बाद अंकिता लोखंडे ने कुशाल टंडन को डेट किया था। वहीं, अब इस मामले पर कुशाल का रिएक्शन सामने आया है। टीवी एक्टर इससे बेहद नाराज हैं।
कुशाल ने ट्विटर पर नाराजगी जताते हुए लिखा, 'मैं उन दोनों का दोस्त हूं। सुशांत सिंह राजपूत मेरा भाई था, जबकि अंकिता लोखंडे मेरी दोस्त है। ऐसे समय में जिस किसी की भी टीम मेरे साथ आरोप-प्रत्यारोप का गेम खेल रही है वो मुझे प्लीज इससे बाहर ही रखे। मैं शॉक हूं कि हम कैसे खबरों की दुनिया में रह रहे हैं।' बता दें कुशाल टंडन ने लगातार दो ट्वीट किए हैं।
उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा, 'और दुनिया से मैं ये कहना चाहूंगा कि प्लीज उसकी (सुशांत) की आत्मा को शांति में रहने दीजिये। ये (दुनिया) तो एक सर्कस है, जिसपर वो हीरा (सुशांत) जन्नत से देखकर हंस रहा होगा। सुशांत तुम हमेशा की तरह इसे हल्के में लो। तुम बस चिल करो क्योंकि नीचे सब कुछ बिखरा हुआ है।' गौरतलब है कि 34 वर्षीय सुशांत सिंह राजपूत मुंबई के बांद्रा स्थित अपने अपार्टमेंट में 14 जून को मृत पाए गए थे। तब से मुंबई पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर मामले की जांच कर रही थी। मगर अब ये मामला सीबीआई को सौंप दिया गया है।

