इरफान-ऋषि के बाद बॉलीवुड को एक और झटका, प्रोड्यूसर्स गिल्ड के सीईओ का हार्ट अटैक से निधन

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: May 1, 2020 12:18 PM2020-05-01T12:18:42+5:302020-05-01T12:18:42+5:30

60 साल के कुलमीत का दिल का दौर पड़ने से निधन हुआ है। खबर फैलते ही बॉलीवुड में शोक की लहर छा गयी है। सेलेब्रिटी उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

kulmeet makkar ceo producers guild of india passes away | इरफान-ऋषि के बाद बॉलीवुड को एक और झटका, प्रोड्यूसर्स गिल्ड के सीईओ का हार्ट अटैक से निधन

इरफान-ऋषि के बाद बॉलीवुड को एक और झटका, प्रोड्यूसर्स गिल्ड के सीईओ का हार्ट अटैक से निधन

Highlightsहिंदी फिल्म इंडस्ट्री के लिए ये वक्त बहुत बुरा चल रहा हैएक के बाद एक सेलेब्स ये दुनिया छोड़कर जा रहा है।

 हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के लिए ये वक्त बहुत बुरा चल रहा है। एक के बाद एक बुरी खबरें आ रही हैं। एक के बाद एक सेलेब्स ये दुनिया छोड़कर जा रहा है। पहले इरफान खान, फिर ऋषि कपूर और अब प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया के सीईओ कुलमीत मक्कड़ का निधन हो गया है। 

60 साल के कुलमीत का दिल का दौर पड़ने से निधन हुआ है। खबर फैलते ही बॉलीवुड में शोक की लहर छा गयी है। सेलेब्रिटी उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। बॉलीवुड को लगातार झटके लग रहे हैं।

करण जौहर ने ट्विटर पर कुलमीत मक्कड़ ने निधन पर शोक जताया है। करण ने लिखा है कि कुलमीत, प्रोड्यूसर्स ऑफ गिल्ड ऑफ इंडिया के लिए आप एक स्तम्भ की तरह थे। इंडस्ट्री को आगे बढ़ाने के लिए बिना थके काम करते रहे। आप बहुत जल्दी चले गये। आप हमेशा याद आओगे। मेरे दोस्त, ईश्वर आपको शांति दे।


 करण के इस ट्वीट पर निर्देशक रितेश बत्रा ने लिखा- बहुत दुखद है। बेहद अच्छे इंसान थे। कुलमीत को बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स अपनी अपनी तरह से श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

खबरों की मानें तो कोविड 19 लॉकडाउन की वजह से कुलमीत धर्मशाला में थे, जहां उन्हें दिल का दौरा पड़ा था। मक्कड़ ने मनोरंजन उद्योग जगत में 30 साल से अधिक गुज़ारे हैं। इन दिनों मक्कड़ कोरोना से प्रभावित डेली वेड वर्कर्स की मदद के लिए एक ट्रस्ट की स्थापना में जुटे थे, जिसके लिए नेटफ्लिक्स ने एक मिलियन डॉलर का योगदान देने का एलान किया था

Web Title: kulmeet makkar ceo producers guild of india passes away

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे