The Kapil Sharma Show: इस कारण से कृष्णा अभिषेक हुए कपिल के शो से गायब, जानिए कारण

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: October 14, 2019 14:29 IST2019-10-14T13:51:46+5:302019-10-14T14:29:17+5:30

कपिल शर्मा शो में कृष्णा अभिषेक सपना के रोल में नजर आते हैं। ये रोल फैंस को जमकर पसंद आता है। लेकिन हाल ही में कृष्णा शो से नदारत दिखे

krushna abhishek did not come to do comedy with govinda | The Kapil Sharma Show: इस कारण से कृष्णा अभिषेक हुए कपिल के शो से गायब, जानिए कारण

The Kapil Sharma Show: इस कारण से कृष्णा अभिषेक हुए कपिल के शो से गायब, जानिए कारण

कपिल शर्मा का द कपिल शर्मा फैंस के बीच खासा पसंद किया जाता है। शो सोनी टीवी पर प्रसारित किया जाता है। हर हफ्ते शो पर कोई ना कोई गेस्ट चार चांद लगना पहुंच जाता है। ऐसे में इस हफ्ते शो में एक्टर गोविंद अपनी पत्नी और बेटी के साथ पहुंचे थे। इस दौरान एक्टर ने कई खुलासे भी किए थे।

खास बात रही कि इस बार शो से सपना यानि कृष्णा अभिषेक नदारत रहे। शो में सपना के रोल में कृष्णा अभिषेक नजर आते हैं। सपना को फैंस खासा पसंद करते हैं। सपना हर एपिसोड में एक खास अंदाज में नजर आती है। सपना में गोविंदा की झलक भी देखी जाती है।

लेकिन जब रविवार को गोविंदा शो में पहुंचे तो कृष्णा ने खुद को शो से दूर रखा।  मामा मामी से चल रहे झगड़े के चलते कपलि के इस शो में खुद को कृष्णा ने दूर रखा। हांलाकि शो के शुरुआत में सपना नजर आई लेकिन जैसे गोविंदा का परिवार पहुंचा वह नदारत हो गए।

गोविंदा यहां अपनी बेटी टीना का पहना गाना प्रमोट करने पहुंचे थे। वहीं, कृष्णा अक्सर अपने चीची मामा का जिक्र करते रहते हैं, लेकिन आजकल मामा भांजे के बीच कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। यहां कारण है कि शो में भी कृष्णा गोविंदा के सामने नहीं आए।

वहीं, इस दौरान कपिल ने जब गोविंदा की पत्नी से सवाल किया कि जब सर की आपसे लड़ाई जाती है तो आप बाजार जाकर इनके क्रेडिट कार्ड से तब तक शॉपिंग करती हैं जब तक ये सॉरी नहीं कह देते । इस पर गोविंदा ने कहा कि मेरे सारे क्रेडिट कार्ड इनके ही पास रहते हैं। 

English summary :
When Govinda reached to The Kapil Sharma show on Sunday, Krishna was not there at the show. Krishna kept herself away in this show of Kapali due to the ongoing quarrel with Mama Mami. Although Sapna appeared in the beginning of the show but as Govinda's family arrived, she disappeared.


Web Title: krushna abhishek did not come to do comedy with govinda

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे