पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की इसलिए उनमें बापू को गाली देने की हिम्मत आ गई, कंगना रनौत के गांधी पर विवादित टिप्पणी को लेकर अभिनेता

By अनिल शर्मा | Updated: November 17, 2021 15:51 IST2021-11-17T15:32:30+5:302021-11-17T15:51:36+5:30

महात्मा गांधी के इस सिद्धांत को लेकर कंगना के विवादित बयान पर अभिनेता कमाल राशिद खान यानी केआरके ने कहा है कि कंगना में ऐसी हिम्मत इसलिए आई है, क्योंकि पुलिस ने उनपर कोई कार्रवाई नहीं की। 

krk tweet on kangana ranaut police remarks on mahatma gandhi about azadi | पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की इसलिए उनमें बापू को गाली देने की हिम्मत आ गई, कंगना रनौत के गांधी पर विवादित टिप्पणी को लेकर अभिनेता

पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की इसलिए उनमें बापू को गाली देने की हिम्मत आ गई, कंगना रनौत के गांधी पर विवादित टिप्पणी को लेकर अभिनेता

Highlightsकंगना रनौत पर एक बार कमाल आर खान ने निशाना साधा हैकमाल खान ने कहा कि पुलिस ने कार्रवाई नहीं की इसलिए बापू को गालियां दे रही है

मुंबईः '1947 में भीख में मिली आजादी' जैसे बयान देने के बाद कंगना रनौत ने महात्मा गांधी के सिद्धांत 'कोई एक गाल पर मारे तो दूसरा भी आगे कर देना चाहिए' पर विवादित टिप्पणी की। कंगना ने कहा कि 'दूसरा गाल देने से भीख मिलती है, आजादी नहीं।

महात्मा गांधी के इस सिद्धांत को लेकर कंगना के विवादित बयान पर अभिनेता कमाल राशिद खान यानी केआरके ने कहा है कि कंगना में ऐसी हिम्मत इसलिए आई है, क्योंकि पुलिस ने उनपर कोई कार्रवाई नहीं की। 

केआरके ने ट्वीट में लिखा- स्वतंत्रता सेनानियों को गाली देने वाली कंगना रनौत पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की इसलिए अब उनमें और हिम्मत आ गई है। और उन्होंने बापू महात्मा गांधी को गालियां देना शुरू कर दिया है। यह आधुनिक भारत में हो रहा है, जब कोई दो कौड़ी का आदमी किसी भी विश्व प्रसिद्ध व्यक्ति को गाली दे सकता है।

इससे पहले कंगना के आजादीवाले बयान को लेकर केआरके ने कहा था कि अगर कोई मुस्लिम देश के स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान कर देता, आजादी को भीख कह देता तो वो देशद्रोही माना जाता। और सालों जेल में रहता। फिर क्यों कंगना अभी तक गिरफ्तार नहीं हुईं। 

महात्मा गांधी को लेकर कंगना ने क्या कहा?

कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम पर एक लेख का स्क्रीनशॉट साझा करते हुए लिखा,  या तो आप गांधी के फैन हो सकते हैं या फिर नेताजी के समर्थक...आप दोनों के समर्थक नहीं हो सकते। इसका फैसला खुद करें। कंगना ने आगे लिखा, स्वतंत्रता सेनानियों को उन लोगों ने अंग्रेजों के हवाले कर दिया, जिनमें लड़ने की हिम्मत नहीं थी, लेकिन वे सत्ता के भूखे थे। ये वही हैं जिन्होंने हमें सिखाया है कि अगर कोई एक थप्पड़ मारे तो एक और थप्पड़ के लिए दूसरा गाल दे दो और इस तरह आपको आजादी मिलेगी। इस तरह से किसी को आजादी नहीं मिलती, ऐसे भीख ही मिल सकती है। अपने नायकों को बुद्धिमानी से चुनें।

Web Title: krk tweet on kangana ranaut police remarks on mahatma gandhi about azadi

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे