KRK का ट्वीट- फिल्मों के जरिए नफरत फैलाना चाहती हैं कंगना रनौत, कहा- 90 फीसदी लोगों को ये पसंद नहीं
By अनिल शर्मा | Updated: June 28, 2021 14:40 IST2021-06-28T12:51:04+5:302021-06-28T14:40:03+5:30
इस बीच केआरके ने कंगाना पर फिर से निशाना साधा है। केआरके ने दावा कि कंगना की आने वाली सभी फिल्में फ्लॉप होने वाली हैं। इसका रीजन भी बताया। केआरके ने ट्वीट किया- 'मैं 100 पर्सेंट गारंटी के साथ कह सकता हूं कि आगे आनी वाली कंगना रनौत की कोई भी फिल्म हिट नहीं होगी।

KRK का ट्वीट- फिल्मों के जरिए नफरत फैलाना चाहती हैं कंगना रनौत, कहा- 90 फीसदी लोगों को ये पसंद नहीं
कमाल राशिद खान यानी केआरके ने बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत पर अपनी फिल्मों के जरीए नफरत फैलाने का आरोप लगया है। कंगना को लेकर केआरके कई दिनों से ट्वीट पर ट्वीट किए जा रहे हैं। कंगना और केआरके के बीच का विवाद तब शुरू हुआ जब कंगना के इमरजेंसी को लेकर कहा कि ये मधुर भंडारकर की फिल्म इंदु सरकार की तरफ सुपर फ्लॉप होगी।
इस बीच केआरके ने कंगाना पर फिर से निशाना साधा है। केआरके ने दावा कि कंगना की आने वाली सभी फिल्में फ्लॉप होने वाली हैं। इसका रीजन भी बताया। केआरके ने ट्वीट किया- 'मैं 100 पर्सेंट गारंटी के साथ कह सकता हूं कि आगे आनी वाली कंगना रनौत की कोई भी फिल्म हिट नहीं होगी। उनकी अगली फिल्में इंदिरा गांधी, कश्मीरी पंडित और अयोध्या राम मंदिर को लेकर हैं। इसका मतलब कि वह अब फिल्ममेकर नहीं रहीं। वह केवल नफरत फैलाना चाहती हैं और 90 पर्सेंट भारतीय इसे पसंद नहीं करते। लोग शांति चाहते हैं।'
I can say with 100% guarantee that no #KanganaRanaut’s film will become hit in the future. Her next films are on #IndiraGandhi#KashmiriPandits#AyodhyaRamMandir! Means she is not a film maker anymore. She just wants to spread hate & 90% Indians don’t like it. People want peace.
— KRK (@kamaalrkhan) June 28, 2021
केआरके ने आगे लिखा, मैं कंगना रनौत से कहना चाहता हूं- दीदी कृपया नफरत फैलाने वाले न बनें। आप एक अच्छी अभिनेत्री हैं इसलिए आपको अपनी 2 हिट फिल्मों क्वीन और तनु वेड्स मनु के सीक्वल करने चाहिए। तभी पीपीएल आपकी फिल्में देखना पसंद करेगा। और अगर आप राजनेता बनना चाहते हैं तो फिल्म निर्माण छोड़ दें और पूर्णकालिक राजनीतिज्ञ बनें।
इससे पहले केआरके ने कंगना पर निशाना साधते हुए कहा था कि इमरजेंसी अभिनेत्री की 12वीं सुपर फ्लॉप फिल्म होने वाली है। साथ ही उन्होंने कहा है कि इमरजेंसी पर बनाई मधूर भंडारकर की फिल्म इंदु सरकार भी काफी फ्लॉप हुई थी, जिसको कोई भी देखने नहीं गया था। इसलिए कंगना की फिल्म 'इमरजेंसी' भी फ्लॉप होगी।