एसएस राजामौली की 'बाहुबली' पर KRK ने किया कटाक्ष, कहा- हॉलीवुड की फिल्मों से कॉपी किए हैं सीन, देखें वीडियो

By मनाली रस्तोगी | Updated: November 12, 2022 14:18 IST2022-11-12T14:14:21+5:302022-11-12T14:18:50+5:30

कमाल राशिद खान उर्फ ​​केआरके ने एक बार फिर ट्वीट किया है और इस बार उन्हें जाने-माने निर्देशक एसएस राजामौली पर तंज कसते देखा गया।

KRK Takes A Jibe At SS Rajamouli’s Baahubali Claims The Films Are Copied From Hollywood Films | एसएस राजामौली की 'बाहुबली' पर KRK ने किया कटाक्ष, कहा- हॉलीवुड की फिल्मों से कॉपी किए हैं सीन, देखें वीडियो

एसएस राजामौली की 'बाहुबली' पर KRK ने किया कटाक्ष, कहा- हॉलीवुड की फिल्मों से कॉपी किए हैं सीन, देखें वीडियो

Highlightsकेआरके बॉलीवुड अभिनेताओं, निर्देशकों या फिल्मों पर कटाक्ष करने का मौका कभी नहीं छोड़ते हैं।हाल ही में उन्हें शाहरुख खान और उनकी लोकप्रियता की तुलना पुलकित सम्राट से करते हुए देखा गया था।सुपरस्टार से माफी मांगने और उनकी आने वाली फिल्म के लिए अपना पूरा समर्थन देने के बाद भी केआरके अक्सर शाहरुख और उनकी आने वाली फिल्म पठान का मजाक उड़ाते रहे हैं।

मुंबई: अभिनेता और फिल्म समीक्षक कमाल राशिद खान उर्फ ​​केआरके एक बार फिर अपने ट्वीट को लेकर चर्चा का विषय बने हुए हैं। इस बार खान जाने-माने निर्देशक एसएस राजामौली पर तंज कसते हुए नजर आए। केआरके ने ट्वीट करते हुए एक कोलाज वीडियो साझा किया है, जिसमें एक तरफ फिल्म बाहुबली के कुछ सीन हैं तो दूसरी तरफ हॉलीवुड की कुछ फिल्मों के सीन नजर आ रहे हैं। 

ट्वीट करते हुए कमाल राशिद खान ने दावा किया है कि एसएस राजामौली ने हॉलीवुड की कई फिल्मों से सीन कॉपी करके बाहुबली फिल्म का निर्माण किया है। वीडियो साझा करते हुए केआरके ने कैप्शन में लिखा, "ये तथाकथित जीनियस डायरेक्टर एसएस राजामौली की कॉपी यूनिवर्स है! वह विदेशी फिल्मों के हर सीन को कॉपी करते हैं।" केआरके बॉलीवुड अभिनेताओं, निर्देशकों या फिल्मों पर कटाक्ष करने का मौका कभी नहीं छोड़ते हैं।

हाल ही में उन्हें शाहरुख खान और उनकी लोकप्रियता की तुलना पुलकित सम्राट से करते हुए देखा गया था। सुपरस्टार से माफी मांगने और उनकी आने वाली फिल्म के लिए अपना पूरा समर्थन देने के बाद भी केआरके अक्सर शाहरुख और उनकी आने वाली फिल्म पठान का मजाक उड़ाते रहे हैं। केआरके ने ट्वीट कर लिखा, "मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि अगर शाहरुख की एंट्री बॉलीवुड मैं आज होती, तो शाहरुख भी उतना ही बड़ा सुपर स्टार होता, जितने की पुलकित सम्राट।"

Web Title: KRK Takes A Jibe At SS Rajamouli’s Baahubali Claims The Films Are Copied From Hollywood Films

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे