अली कुली मिर्जा के आरोपों पर भड़के केआरके- मैं केस भी नहीं कर सकता, तुम्हारे पास एक पैंट-शर्ट से ज्यादा कुछ नहीं
By अनिल शर्मा | Updated: June 28, 2021 09:57 IST2021-06-28T09:51:23+5:302021-06-28T09:57:48+5:30
कमाल राशिद खान ने कहा कोई भी मीडिया हाउस बिना पुलिस रिपोर्ट के फेक न्यूज चलाने के लिए अधिकृत नहीं है। केआरके ने कहा कि कई मीडिया हाउस ने बिना किसी सबूत के #AliQuliMirza का वीडियो चलाया है। मैं जल्द ही उन सभी पर मुकदमा करूंगा।

अली कुली मिर्जा के आरोपों पर भड़के केआरके- मैं केस भी नहीं कर सकता, तुम्हारे पास एक पैंट-शर्ट से ज्यादा कुछ नहीं
सलमान खान, मीका सिंह, विंदूदारा सिंह संग पंगा ले चुके केआरके का विवाद अब एक और शख्स से हो गया है। ताजा नाम बिग बॉस 8 के प्रतिभागी रहे अली कुली मिर्जा का है जो सिंगर और अभिनेता हैं। अली कुली मिर्जापुर वेबसीरीज में भी नजर आचुके हैं। अली ने हाल ही में ट्विटर पर कदम रखा है और केआरके को लेकर एक वीडियो रिलीज किया। इस वीडियो के बाद केआरके काफी भड़क गए और मीडियो को इस वीडियो को चलाने को लेकर मुकदमे की धमकी दे डाली।
कमाल राशिद खान ने कहा कोई भी मीडिया हाउस बिना पुलिस रिपोर्ट के फेक न्यूज चलाने के लिए अधिकृत नहीं है। केआरके ने कहा कि कई मीडिया हाउस ने बिना किसी सबूत के #AliQuliMirza का वीडियो चलाया है। मैं जल्द ही उन सभी पर मुकदमा करूंगा। केआरके ने आगे कहा कि मैं अली कुली पर मुकदमा नहीं किया क्योंकि उसके पास एक पैंट और शर्ट से ज्यादा नहीं है। इसलिए उसे जेल ही जाना है।
कमाल खान ने एक और ट्वीट किया और अली कुली का वीडियो चलाने को लेकर माफी मांगने की बात कही। केआरके ने धमकी दी कि अगर वे माफी नहीं मांगते हैं तो उनपर जल्द ही केस करूंगा। केआरके ने ट्वीट किया- मैं सभी मीडिया हाउस को आधिकारिक तौर पर माफी मांगने का मौका दे रहा हूं, जिन्होंने भी मेरे बारे में अली कुली मिर्जा का फर्जी स्टोरी वीडियो जारी किया है। अगर आप माफी नहीं मांगेंगे तो आप पर जल्द ही कानूनी मुकदमा चलेगा। धन्यवाद!
केआरके के बारे में अली कुली ने वीडियो में क्या कहा था ?
अली कुली ने ट्विटर पर एक वीडियो जारी किया जिसमें उन्होंने केआरके को अपनी कजिन के साथ गंदी हरकतें करने का आरोप लगाया है। अली कुली ने कहा- ये मुंह का ही गंदा नहीं बल्कि किरदार का भी गंदा है। ये अपने आपको मुसलमान कहता है लेकिन ये अच्छा इंसान नहीं है। जब इसके घर जाता था तो वहां एक लड़की रहती थी जिसका नाम नाज था। केआरको उसको अपना फ्रेंड बताता था। हम सब वहां गाना गाते थे। लेकिन बाद में पता चला की नाज इसकी फ्रेंड नहीं बल्कि कजिन है। जो रूड़की रहने वाली है। उसने बताया कि वह केआरके की कजिन है। और मुझे ब्रेक देने वाले हैं।
Welcome to twitter…
— King Mika Singh (@MikaSingh) June 27, 2021
Guys follow him on twitter right now ..
And please watch this video .. you will come to know the reality of @kamaalrkhan#KRKKutta
https://t.co/onyIYQfTYfhttps://t.co/WVSVm5XzAW
अली कुली ने वीडियो में खुलासा किया कि कजिन के साथ केआरके गर्लफ्रेंड जैसी हरकतें करता था। इसके बाद उससे तू-तू-मैं-मैं हो गई। बता दें अली कुली के वीडियो को मीका सिंह ने भी शेयर किया है और सभी फैंस से अली कुली के ट्विटर हैंडल को फॉलो करने की अपील की है।
