अली कुली मिर्जा के आरोपों पर भड़के केआरके- मैं केस भी नहीं कर सकता, तुम्हारे पास एक पैंट-शर्ट से ज्यादा कुछ नहीं

By अनिल शर्मा | Updated: June 28, 2021 09:57 IST2021-06-28T09:51:23+5:302021-06-28T09:57:48+5:30

कमाल राशिद खान ने कहा कोई भी मीडिया हाउस बिना पुलिस रिपोर्ट के फेक न्यूज चलाने के लिए अधिकृत नहीं है। केआरके ने कहा कि कई मीडिया हाउस ने बिना किसी सबूत के #AliQuliMirza का वीडियो चलाया है। मैं जल्द ही उन सभी पर मुकदमा करूंगा।

KRK furious over Ali Quli Mirza allegations said I can't even file a case you have nothing more than a pant-shirt | अली कुली मिर्जा के आरोपों पर भड़के केआरके- मैं केस भी नहीं कर सकता, तुम्हारे पास एक पैंट-शर्ट से ज्यादा कुछ नहीं

अली कुली मिर्जा के आरोपों पर भड़के केआरके- मैं केस भी नहीं कर सकता, तुम्हारे पास एक पैंट-शर्ट से ज्यादा कुछ नहीं

Highlightsसिंगर अली कुली मिर्जा ने केआरके पर कजिन के साथ गंदी हरकतें करने का आरोप लगया हैअली ने कहा- कजिन को दोस्तों के सामने गर्लफ्रेंड बताता थाकेआरके ने मुकदमें की दी धमकी

सलमान खान, मीका सिंह, विंदूदारा सिंह संग पंगा ले चुके केआरके का विवाद अब एक और शख्स से हो गया है। ताजा नाम बिग बॉस 8 के प्रतिभागी रहे अली कुली मिर्जा का है जो सिंगर और अभिनेता हैं। अली कुली मिर्जापुर वेबसीरीज में भी नजर आचुके हैं। अली ने हाल ही में ट्विटर पर कदम रखा है और केआरके को लेकर एक वीडियो रिलीज किया। इस वीडियो के बाद केआरके काफी भड़क गए और मीडियो को इस वीडियो को चलाने को लेकर मुकदमे की धमकी दे डाली।

कमाल राशिद खान ने कहा कोई भी मीडिया हाउस बिना पुलिस रिपोर्ट के फेक न्यूज चलाने के लिए अधिकृत नहीं है। केआरके ने कहा कि कई मीडिया हाउस ने बिना किसी सबूत के #AliQuliMirza का वीडियो चलाया है। मैं जल्द ही उन सभी पर मुकदमा करूंगा। केआरके ने आगे कहा कि मैं अली कुली पर मुकदमा नहीं किया क्योंकि उसके पास एक पैंट और शर्ट से ज्यादा नहीं है। इसलिए उसे जेल ही जाना है।

कमाल खान ने एक और ट्वीट किया और अली कुली का वीडियो चलाने को लेकर माफी मांगने की बात कही। केआरके ने धमकी दी कि अगर वे माफी नहीं मांगते हैं तो उनपर जल्द ही केस करूंगा। केआरके ने ट्वीट किया- मैं सभी मीडिया हाउस को आधिकारिक तौर पर माफी मांगने का मौका दे रहा हूं, जिन्होंने भी मेरे बारे में अली कुली मिर्जा का फर्जी स्टोरी वीडियो जारी किया है। अगर आप माफी नहीं मांगेंगे तो आप पर जल्द ही कानूनी मुकदमा चलेगा। धन्यवाद!

केआरके के बारे में अली कुली ने वीडियो में क्या कहा था ?

अली कुली ने ट्विटर पर एक वीडियो जारी किया जिसमें उन्होंने केआरके को अपनी कजिन के साथ गंदी हरकतें करने का आरोप लगाया है। अली कुली ने कहा- ये मुंह का ही गंदा नहीं बल्कि किरदार का भी गंदा है। ये अपने आपको मुसलमान कहता है लेकिन ये अच्छा इंसान नहीं है। जब इसके घर जाता था तो वहां एक लड़की रहती थी जिसका नाम नाज था। केआरको उसको अपना फ्रेंड बताता था। हम सब वहां गाना गाते थे। लेकिन बाद में पता चला की नाज इसकी फ्रेंड नहीं बल्कि कजिन है। जो रूड़की रहने वाली है। उसने बताया कि वह केआरके की कजिन है। और मुझे ब्रेक देने वाले हैं। 

अली कुली ने वीडियो में खुलासा किया कि कजिन के साथ केआरके गर्लफ्रेंड जैसी हरकतें करता था। इसके बाद उससे तू-तू-मैं-मैं हो गई। बता दें अली कुली के वीडियो को मीका सिंह ने भी शेयर किया है और सभी फैंस से अली कुली के ट्विटर हैंडल को फॉलो करने की अपील की है।

Web Title: KRK furious over Ali Quli Mirza allegations said I can't even file a case you have nothing more than a pant-shirt

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे