Kota Factory Season 2: फिर से कोटा में लगने वाली है जीतू भैया की मजेदार क्लास, इस दिन नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रहा कोटा फैक्ट्री का दूसरा सीजन

By अनिल शर्मा | Published: August 30, 2021 02:33 PM2021-08-30T14:33:50+5:302021-08-30T15:51:47+5:30

कोटा फैक्ट्री का पहला सीजन टीवीएफ ( द वायरल फीवर) पर स्ट्रीम हुआ था। इस बार यह नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। इसका पहला सीजन भी नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रहा है।

Kota Factor Season 2 Jeetu Bhaiya's fun class is going to be held in Kota again Kota Factory 2 releasing on Netflix on 24th september | Kota Factory Season 2: फिर से कोटा में लगने वाली है जीतू भैया की मजेदार क्लास, इस दिन नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रहा कोटा फैक्ट्री का दूसरा सीजन

Kota Factory Season 2: फिर से कोटा में लगने वाली है जीतू भैया की मजेदार क्लास, इस दिन नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रहा कोटा फैक्ट्री का दूसरा सीजन

Highlightsनेटफ्लिक्स पर वेब सीरीज ‘कोटा फैक्ट्री’ का दूसरा सीजन 24 सितंबर से प्रसारित होने वाला हैइस बार भी वैभव और जीतू भैया के अलावा उदय, शिवांगी और मीना नजर आने वाले हैं

मुंबईः कोटा में एक बार फिर से जीतू भैया की क्लास लगने वाली है। जी हां, कोटा फैक्ट्री के दूसरे सीजन के स्ट्रीमिंग की तारीख का खुलासा कर दिया गया है। जीतू भैया इस बार नए तरीके से एस्पिरेंट्स को ज्ञान देते नजर आएंगे। इस बार जीतू भैया एस्पिरेंट्स को ज्ञान देते हुए कहते हैं कि- ये सपना-वपना बोलना छोड़ो एम (उद्देश्य) देखना शुरू करो। सपने देखे जाते हैं, एम अचीव किए जाते हैं।

कोटा फैक्ट्री का पहला सीजन टीवीएफ ( द वायरल फीवर) पर स्ट्रीम हुआ था। इस बार यह नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। इसका पहला सीजन भी नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रहा है। कोटा फैक्ट्री वेब सीरीज ‘देश की पहली ऐसी वेब सीरीज है जो ब्लैक एंड व्हाइट में शूट की गई। इस बार भी इसे ब्लैक एंड व्हाइट ही रखा गया है।

ये कहानी है राजस्थान के कोटा शहर में रहने वाले छात्रों, वहां के लोगों और वहां की कोचिंग इंडस्ट्री की। कोटा में देश दुनिया के लाखों बच्चे हर साल इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा की तैयारी करने के लिए आते। इसी में से एक नाम होता है वैभव जो इंजीनियरिंग की तैयारी के लिए  झारखंड से कोटा पहुंचता है। जीतू भैया बने जितेंद्र कुमार सीरीज में इंजीनियरिंग के छात्रों को फिजिक्स पढ़ाते हैं। 

जीतू भैया इस बार एस्पिरेंट्स को ज्ञान देते हुए कहते हैं कि- सपना देखना छोड़ो, लक्ष्य पर फोकस करो। सपने देखे जाते हैं, एम अचीव किए जाते हैं। वहीं वैभव को भी कोचिंग और आईटी की दुनियादारी समझ आने लगी है। वह कहता है- लेट हैं पर अकेला नहीं, आईटी क्रेक करेंगे। 

नेटफ्लिक्स पर वेब सीरीज ‘कोटा फैक्ट्री’ का दूसरा सीजन 24 सितंबर से प्रसारित होने वाला है। पहले सीजन के किरदारों में वैभव और जीतू भैया के अलावा उदय, शिवांगी और मीना इस बार भी नजर आने वाले हैं। 

 

Web Title: Kota Factor Season 2 Jeetu Bhaiya's fun class is going to be held in Kota again Kota Factory 2 releasing on Netflix on 24th september

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे