कॉफी विद करण सीजन के 6वें सीजन का आगाज हो चुका है। शो के तीसरे एपिसोड के गेस्ट होंगे अभिनेता आमिर खान। आमिर ने यहां पहली बार अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कई तरह के खुलासे किए हैं। आमिर ने करण के सामने पत्नी के साथ शावर से लेकर लव बाइट तक कई तरह के खुलासे किए हैं।
शो के ऑन एयर होने से पहले स्टार वर्ल्ड ने इस एपिसोड का प्रोमो जारी कर दिया है। शो के दौरान जब आमिर खान ने पूछा कि क्या उन्होंने किसी के साथ शावर लिया है। इस पर आमिर ने बहुत ही बेवाक तरीके से जवाब देते हुए कहा है कि वह अपनी वाइफ किरण राव के साथ हमेशा शावर लेते हैं। इतना ही नहीं जब उनसे पूछा गया कि कभी उन्होंने अपने लव बाइट छिपाने के लिए मेकअप का इस्तेमाल किया है। इस पर आमिर खान ने कहा कि उन्होंने ऐसा कभी नहीं किया है।
करण जौहर ने आमिर से कहा कि उन्होंने कई बार मेकअप के जरिए अपने लव बाइट्स को छिपाया है। उन्होंने कहा कि नहीं उन्होने ऐसा नहीं किया है। करण ने आमिर से कहा कि आप किसी चैट शो का हिस्सा नहीं बनते हैं। ऐसे में मैं खुशकिस्मत हूं कि आप दूसरी बार मेरे शो का हिस्सा बने हैं।
वहीं, आमिर खान के साथ इस एपिसोड में आमिर खान के साथ मलाइका अरोड़ा भी शामिल होने वाली थीं। वह आमिर से काफी मजेदार सवाल करती नजर आ सकती हैं। आमिर के रैपिड फायर राउंड की जज मलाइका अरोड़ा खान होंगी। वह शो पर स्पेशल गेस्ट के तौर पर आएंगी।