मुंबई, 19 नवंबर: कॉफी विद करण में सैफ अली खान ने एक बेहद ही भावुक घटना का ज़िक्र किया जो उनके निकाह के तुरंत पहले हुई थी. कॉफी विद करण के इस नए सीजन में सैफ अली खान अपनी बेटी सारा अली खान के साथ बतौर मेहमान आये थे. इस एपिसोड में सैफ ने अपने और अमृता सिंह के रिश्ते को लेकर भी कई खुलासे किये।
लेकिन जो सबसे भावुक मोमेंट था इस एपिसोड में वो था सैफ अली खान के निकाह से तुरंत पहले अमृता सिंह को लिखे खत के ज़िक्र का. करण जौहर सैफ से उनके परिवार से सम्बंधित बातें कर रहे थे इसी दौराम सैफ ने इस खास घटना का ज़िक्र किया। सैफ ने बोला कि करीना से शादी के पहले उन्होंने अमृता सिंह को एक बेहद भावुक पात्र लिखा था जिसमें उन्होंने लिखा था "आज हमारे जीवन का एक नया पन्ना शुरू हो रहा है और हमारे पास याद रखने लायक हमारा खुद का इतिहास और बहुत सी और चीज़ें हैं, कुछ ऐसी चीज़ें जो एक अच्छे भाव से एक दूसरे को अच्छे जीवन के शुरुआत करने की शुभ कामनायें देंगी।"
सैफ ने बताया कि पत्र लिखने के बाद उन्होंने वो पत्र करीना को भेज दिया कि वो भी देख लें, अगर यह सही है तो मैं इस पत्र को अमृता को भेजना चाहता हूँ और करीना ने बोलै कि यह पत्र बेहद खूबसूरत है. उन्होंने आगे बोला कि मेरे सदेश भेजने के कुछ देर बाद ही सारा का कल आ गया कि वो निकाह में आ ही रही थी और अब इस खत को पढ़ने के बाद और भी ख़ुशी से और पूरे दिल से शादी में शामिल होगी।