ईशान खट्टर को डेट करने की बात पर जाह्नवी ने तोड़ी चुप्पी, भाई अर्जुन ने कहा कुछ ऐसा कि शरमा गई बहन

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: November 19, 2018 15:01 IST2018-11-19T14:58:48+5:302018-11-19T15:01:01+5:30

कॉफी विद करण में सैफ सारा के द्वारा शो में धमाल मचाने के बाद अब जाह्नवी कपूर अपने भाई अर्जुन कपूर के साथ इस शो में शिरकत करने वाली हैं।

Koffee with Karan: janhvi kapoor arjun kapoor To refuse love dating | ईशान खट्टर को डेट करने की बात पर जाह्नवी ने तोड़ी चुप्पी, भाई अर्जुन ने कहा कुछ ऐसा कि शरमा गई बहन

ईशान खट्टर को डेट करने की बात पर जाह्नवी ने तोड़ी चुप्पी, भाई अर्जुन ने कहा कुछ ऐसा कि शरमा गई बहन

करण जौहर का टॉक शो कॉफी विद करण एक बार फिर से अपने नए सीजन के साथ धमाल मचा रहा है। सैफ सारा के द्वारा शो में धमाल मचाने के बाद अब जाह्नवी कपूर अपने भाई अर्जुन कपूर के साथ इस शो में शिरकत करने वाली हैं। जाह्नवी और अर्जुन की भाई-बहन वाली केमेस्ट्री को आप कई दफा तस्वीरों और वीडियो में देख ही चुके है, लेकिन इस शो के दौरान आपको इनके बीच की बॉन्डिंग का साफ तौर पर पता चलने वाला है।

एक के बाद एक वीडियो शो का सामने आ रहा है।  हाल ही में सामने आए नए प्रोमो में आप देखेंगे कि करण  दोनों से लव-लाइफ से जुड़े सवाल पूछेंगे। करण ने जाह्नवी से पूछा कि क्या वह ईशान खट्टर को डेट कर रही हैं तो इस पर उन्होंने इंकार कर दिया। लेकिन अर्जुन से वह इस पर पूछते हैं वह उनकी तरफ देखकर कहते हैं और कहते हैं कि  तो उन्होंने कहा ईशान और जाह्नवी हमेशा साथ नजर आते हैं। 

 करण और अर्जुन दोनों मिलकर जाह्नवी को चिढ़ाने लगते हैं, ऐसे में जाह्नवी अर्जुन से पूछती है कि आप किसकी टीम में हो। वहीं, करण जब अर्जुन से पूछते हैं कि क्या और सिंगल हैं तो इस पर वह कोई जवाब नहीं देते हैं।

दोनों पहली बार किसी शो में एक साथ नजर आएंगे।इस एपिसोड का एक प्रोमो सामने आया है जिससे साफ हो रहा है कि अर्जुन कितनी मस्ती करने वाले हैं। प्रोमो में करण करण दोनों से ये कहते हुए नजर आ रहे है कि इन दिनों सेक्स लाइफ पर बात करना टैबू ही है, लेकिन कई लोग है जो सेक्स लाइफ पर बात करते हु्ए नहीं कतराते है, तो ये सुनते ही अर्जुन थोड़ा सा हिचकिचा जाते है और इसकी वजह ये थी कि उनके बगल में ही उनकी बहन बैठी हुई है।

 वहीं, फिर करण फिर से कुछ ऐसा पूछते हैं जिसका जवाब अर्जुन बहन जाह्नवी के सामने देने से हिचकते हैं। ऐसे में साफ है कि एपिसोड काफी दिलचस्प होगा कि किस तरह से बहन के सामने वह सवालों के जवाबों को देते हैं और किन सवालों से बचते हैं। इस शो का नया सीजन भी शुरु हो चुका है और जहां छठवें सीजन का आगाज दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट ने किया वहीं अगले दो एपिसोड में अक्षय कुमार-रणवीर सिंह और वरुण धवन-कटरीना कैफ नजर आए।

Web Title: Koffee with Karan: janhvi kapoor arjun kapoor To refuse love dating

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे