श्रीदेवी के निधन पर आखिर क्यों एक बेटे की तरह खड़े हुए थे अर्जुन कपूर, पहली बार किया खुलासा

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: November 27, 2018 10:13 IST2018-11-27T10:04:52+5:302018-11-27T10:13:32+5:30

जिस वक्त श्री देवी का निधन हुआ उस वक्त जो बोनी कपूर और उनकी बेटियों जाह्नवी और खुशी के साथ सबसे आगे आकर खड़ा हुआ वो थे अर्जुन कपूर।

koffee with karan : arjun kapoor talk about sridevi and her death | श्रीदेवी के निधन पर आखिर क्यों एक बेटे की तरह खड़े हुए थे अर्जुन कपूर, पहली बार किया खुलासा

फाइल फोटो

श्रीदेवी की अचानक हुई मौत से उनके घरवालों के साथ-साथ हर कोई सख्ते में आ गया था। अचानक श्री के अलविदा कह देने से उनके फैंस को बहुत बड़ा धक्का  लगा था।  ऐसे में जिस वक्त श्री देवी का निधन हुआ उस वक्त जो बोनी कपूर और उनकी बेटियों जाह्नवी और खुशी के साथ सबसे आगे आकर खड़ा हुआ वो थे अर्जुन कपूर।

 श्री देवी के निधन के बाद से ही वह अपनी बहन अंशुला के साथ जाह्नवी और खुशी का सबसे ज्यादा ध्याना रख रहे हैं। कॉफी विद करण में अर्जुन ने बताया है कि  मैं इस दौर से गुजर चुका हूं ये मेरे किसी दुश्मन के साथ भी ना हो। उन्होंने बताया कि जैसे ही मुझे घटना के बारे में पता लगा मैंने अंशुला को फोन किया। 

तो उसका पहला सवाल ये था कि जाह्नवी और खुशी  कहां हैं? उसकी बात सुनकर मैंने फैसला किया कि मुझे जाह्नवी का साथ देना चाहिए। अगर शायद मेरी मां जिंदा होती तो वो भी मुझे ये ही करने को कहतीं कि किसी भी तरह का गिला शिकवा मन में रखे बिना वहां होना चाहिए, क्योंकि वाकई जिंदगी बहुत छोटी है।

करण ने अर्जुन से कहा कि आपकी 'इश्कजादे' की रिलीज से पहले उनकी मां का निधन हो गया था, वहीं जाह्नवी की डेब्यू फिल्म 'धड़क' की रिलीज से पहले श्रीदेवी का निधन हो गया था। इस पर उन्होंने कहा कि हम दोनों के साथ ये बहुत ही विचित्र संयोग हुआ, लेकिन मुझसे ज्यादा प्रेशर जाह्नवी पर था क्योंकि वो स्टारकिड हैं। मैं एक प्रोड्यूसर का बेटा हूं। वो श्रीदेवी की बेटी हैं, जिनका हर कोई फैन है। ऐसे में उसके ऊपर ज्यादा प्रेशर आ गया था।

वहीं,  शो के दौरारन करण जौहर ने जब जाह्नवी से पूछा कि वह राजकुमार राव, विकी कौशल, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और आयुष्मान खुराना में से किन दो एक्टर्स का सबसे ज्यादा सम्मान करती हैं तो उन्होंने विकी और राजकुमार राव का नाम लिया। हालांकि बाद में जाह्नवी ने इस लिस्ट में केवल राजकुमार राव का नाम रखा और इतना ही नहीं उन्होंने बताया कि वह उनके फर्स्ट लव हैं।

ऐसे में उनके इस जवाब के बाद अब फैंस की निगाहें राजकुमार राव पर आकर ठहर गई हैं। जाह्नवी के इस खुलासे के बाद फैन्स को पर्दे पर उन्हें राजकुमार राव के साथ देखने का इंतजार रहेगा।  

पूरा शो देखने के लिए यहां क्लिक करें

Web Title: koffee with karan : arjun kapoor talk about sridevi and her death

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे