लाइव न्यूज़ :

नहीं रहे 'मालगुडी डेज' में 'मास्टर स्वामी' के पिता गिरीश कर्नाड, इस फेमस नाटक से मिली थी प्रसिद्धि

By मेघना वर्मा | Updated: June 10, 2019 13:27 IST

गिरीश सिर्फ एक एक्टर ही नहीं थे बल्कि सोसाइटी की समस्याओं को सोसाइटी के ही बीच उजागर करने वाले साहित्कार भी थे। गिरीश को नाटक लिखने के लिए भी जाना जाता है।

Open in App

मालगुडी डेज में मास्टर स्वामी के पिता का किरदार निभाने वाले गिरीश कर्नाड आज दुनिया को अलविदा कह गए। एक सक्सेस फुल एक्टर, डायरेक्टर, कन्नड़ राइटर और नाटककार गिरीश का लम्बे समय की बीमारी के बाद निधन हो गया। 19 मई साल 1938 को जन्में गिरीश जाने मानें कवि, थिएटर आर्टिस्ट, स्टोरी राइटर भी रह चुके हैं। लम्बी बीमारी के बाद सोमवार सुबह 81 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कहा। 

महाराष्ट्र में जन्में  गिरीश का पूरा नाम गिरिश रघुनाथ कर्नाड था। स्कूल के समय से ही थियेटर से जुड़कर उन्होंने काम करना शुरू कर दिया था। कर्नाटक आर्ट कॉलेज से ग्रेजुएशन करने के बाद वो इंग्लैण्ड चले गए। जहां उन्होंने आगे की पढ़ाई पूरी की। इसके बाद गिरीश कर्नाड भारत लौट आए और चेन्नई की एक यूनीवर्सिटी में सात साल तक बतौर प्रोफेसर काम किया। मगर थिएटर का प्यार उनके दिल से नहीं निकला। तभी तो सात साल बाद उन्होंने कॉलेज से इस्तीफा दे दिया। 

इसके बाद वो चेन्नई के कई आर्ट और थियेटर क्लबों से जुड़े रहे। इसी बीच गिरीश को यूनिवर्सिटी और शिकागो में बतौर प्रोफेसर काम करने का मौका मिला। मगर साहित्य की ओर उनका झुकाव हमेशा बना रहा। शायद इसीलिए गिरीश भारत दुबारा लौट आए और अपने साहित्य के ज्ञान से क्षेत्रीय भाषाओं में कई फिल्में भी बनाईं और कई फिल्मों की स्क्रिप्ट भी लिखी।

गिरीश सिर्फ एक एक्टर ही नहीं थे बल्कि सोसाइटी की समस्याओं को सोसाइटी के ही बीच उजागर करने वाले साहित्कार भी थे। गिरीश को नाटक लिखने के लिए भी जाना जाता है। सबसे पहला नाटक उन्होंने कन्नड़ भाषा में लिखा जिसका इंग्लिश ट्रान्सलेशन भी खुद ही किया। गिरीश के कुछ फेमस ड्रामा में ययाति, तुगलक, हयवदन, अंजु मल्लिगे, अग्रिमतु माले, नागमंडल, अग्नि और बरखा जैसे फेमस ड्रामा हैं। 

गिरीश को उनके तुगलक नाटक से बहुत प्रसिद्धि मिली और इसका कई भारतीय भाषाओं में अनुवाद भी किया गया। एक बेहतरी राइटर के साथ गिरीश डायरेक्शन में भी माहिर थे। साल 1970 में कन्नड़ फ़िल्म 'संस्कार' से अपने फिल्मी कैरियर की शुरुआत की जिसकी पटकथा उन्होंने ही लिखी थी। गिरीश ने कई हिन्दी फिल्मों में भी काम किया, जिसमें निशांत, मंथन, पुकार जैसी कल्ट फिल्में शामिल हैं। गिरीश कर्नाड ने छोटे परदे पर भी अनेक महत्त्वपूर्ण कार्यक्रम और 'सुराजनामा' जैसे सीरियल पेश किए हैं। 

गिरीश को भारत सरकार की ओर से कई सम्मान और पुरस्कार से नवाजा गया है। इनमें साल 1972 में संगीत नाटक एकेडमी अवॉर्ड, 1974 में पद्मश्री, 1992 में पद्मभूषण, 1992 में ही कन्नड़ साहित्य एकेडमी अवॉर्ड, 1994 में साहित्य एकेडमी अवॉर्ड, 1998 में ज्ञानपीठ पुरस्कार, 1998 में ही कालिदास जैसे बड़े अवॉर्ड शामिल हैं। ग‍िरीश कर्नाड को 1978 में आई फिल्म भूमिका के लिए नेशनल अवॉर्ड मिला था। 

गिरीश ने कन्नड़ फिल्म संस्कार(1970) से अपना एक्टिंग और स्क्रीन राइटिंग डेब्यू किया था। इस फिल्म ने कन्नड़ सिनेमा का पहला प्रेजिडेंट गोल्डन लोटस अवार्ड जीता था। बॉलीवुड में उनकी पहली फिल्म 1974 में आयी जादू का शंख थी। इसके बाद उनकी कुछ चुनिंदा फिल्मों में निशांत, उत्सव, इकबाल, स्वामी, डोर, मंथन, हे राम, आशाएं, भूमिका, अपने पराए, शिवाय, शंकर दादा एमबीबीएस आदि हैं। हलांकि आज का जनरेशन उन्हें सलमान की फिल्म टाइगर जिंदा है से पहचानता है।  

टॅग्स :बॉलीवुड गॉसिप
Open in App

संबंधित खबरें

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

बॉलीवुड चुस्कीगूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की गई फिल्में 2025, जिन्होंने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए, देखें पूरी लिस्ट

बॉलीवुड चुस्कीबहन कृतिका की हल्दी सेरेमनी में कार्तिक आर्यन का डांस, देखें तस्वीरें

बॉलीवुड चुस्कीWATCH: कार्तिक आर्यन ने बहन की हल्दी की रस्म में किया सलमान खान का चर्चित टॉवल डांस, भोजपुरी सॉन्ग में भी हिलाई कमरिया

बॉलीवुड चुस्कीब्लैक साड़ी में काजोल ने कराया फोटोशूट, 51 की उम्र में बिखेरा ग्लैमरस का जादू

बॉलीवुड चुस्की अधिक खबरें

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar Part 2 release date out: रणवीर सिंह की फिल्म यश की 'टॉक्सिक' और 'धमाल 4' से करेगी क्लैश

बॉलीवुड चुस्कीशोभिता धुलिपाला ने नागा चैतन्य के साथ पहली सालगिरह पर शादी का एक शानदार वीडियो जारी किया

बॉलीवुड चुस्की'तेरेको कितने पैसे चाहिए?': सनी देओल हरिद्वार में धर्मेंद्र के अस्थि विसर्जन के दौरान चुपके से रिकॉर्डिंग कर रहे पैपराज़ो पर भड़के | VIDEO

बॉलीवुड चुस्कीTere Ishk Mein OTT release: धनुष-कृति सेनन की रोमांटिक ड्रामा 'तेरे इश्क़ में' कब और कहाँ होगी स्ट्रीम

बॉलीवुड चुस्कीरणवीर सिंह ने ऋषभ शेट्टी से मांगी माफी, कांतारा में जीभ बाहर निकालने वाली क्लिप...