जानिए सलमान खान कैसे होते हैं एक्साइटेड, छुट्टियों में यहाँ जाना करते है पसंद
By वैशाली कुमारी | Updated: November 22, 2021 20:08 IST2021-11-22T20:04:04+5:302021-11-22T20:08:22+5:30
द कपिल शर्मा शो में इस वीकेंड सलमान खान अपनी फिल्म अंतिम के स्टार कास्ट के साथ आए थे। सलमान खान, आयुष शर्मा, महिमा मवाना और महेश मांजरेकर के साथ कपिल शर्मा शो में जमकर कॉमेडी के ठहाके लगाए।

सलमान खान
द कपिल शर्मा शो में इस वीकेंड सलमान खान अपनी फिल्म अंतिम के स्टार कास्ट के साथ आए थे। सलमान खान, आयुष शर्मा, महिमा मवाना और महेश मांजरेकर के साथ कपिल शर्मा शो में जमकर कॉमेडी के ठहाके लगाए। कॉमेडी शो में कपिल शर्मा ने सलमान खान से जब पूछा कि आप आते हैं तो पूरी टीम एक्साइटेड होती है कि भाई आ रहे हैं वैसे ही आपको क्या सबसे ज्यादा एक्साइटेड करता है। उस पर सलमान खान ने मजेदार जवाब देते हुए बताया कि उन्हें सबसे ज्यादा वह खुद एक्साइटेड करते हैं। सलमान खान की बात सुनकर कपिल शर्मा वाह वाह कहने लगते हैं।
कपिल अपने शो में अक्सर आने वाले मेहमानों से कुछ न कुछ सवाल करते हैं ऐसा ही कुछ सवाल सलमान खान से भी किया। कपिल ने पूछा कि वह छुट्टियों में कहां जाना पसंद करते हैं तो सलमान ने इसका जवाब दिया कि वह पनवेल जाना पसंद करते हैं। सलमान इसी के साथ कहते हैं वह छुट्टियों में या तो पनवेल जाते हैं या गैलेक्सी। आपको बता दें कि गैलेक्सी अपार्टमेंट में सलमान खान का परिवार रहता है। सलमान खान के जवाब पर अर्चना पूरन सिंह हैरानी जताती हैं।
द कपिल शर्मा शो के लेटेस्ट एपिसोड में कृष्णा और किकू शारदा ने भी जमकर कॉमेडी का तड़का लगाया। धर्मेंद्र की आवाज में कृष्णा सलमान से कहते हैं कि बजरंगी भाईजान में जैसे वह मुन्नी को पाकिस्तान छोड़कर आए उसके लिए वह बधाई देते हैं। किकू शारदा सनी देओल के किरदार में आए थे। वह कहते हैं कि गदर फिल्म में वो भी पाकिस्तान गए थे जिस पर कृष्णा कहते हैं कि वहां जाकर हैंडपंप उखाड़ दिया है जिससे अशरफ अली आज तक बावली में नहा रहा है। इस बात को सुनकर गेस्ट समेत दर्शक भी हंसने लगते हैं।