तो इस वजह से जेल के अंदर भगवान शिव की पूजा किया करते थे संजय दत्त, सालों बाद एक्टर ने खोला राज

By अमित कुमार | Updated: May 10, 2020 09:21 IST2020-05-10T09:21:34+5:302020-05-10T09:21:34+5:30

कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन का समय बढ़ाकर 17 मई तक के लिए कर दिया गया है। ऐसे में बॉलीवुड सेलेब्स अपने अपने घरों में कैद हो गए हैं।

know here How Bollywood star Sanjay Dutt spent his time in jail used to pray god shiv | तो इस वजह से जेल के अंदर भगवान शिव की पूजा किया करते थे संजय दत्त, सालों बाद एक्टर ने खोला राज

(फोटो सोर्स- ट्विटर)

Highlightsसंजय दत्त ने कुछ ऐसी बातें कही जो आज से पहले उन्होंने शायद ही किसी इंटरव्यू में कही होगी। शनिवार शाम आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर के साथ संजय दत्त हर्ट टु हर्ट सेशन में लाइव नजर आए।

बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त इन दिनों परिवार से दूर हैं। लॉकडाउन की वजह से संजय अपने परिवार को मिस करते हैं, उन्होंने सोशल मीडिया पर कई बार इस बात का जिक्र किया है। शनिवार शाम आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर के साथ संजय दत्त हर्ट टु हर्ट सेशन में लाइव नजर आए। श्री श्री रविशंकर के साथ बातचीत के दौरान संजय दत्त ने कई पुरानी बातों का जिक्र किया। 

इस दौरान संजय दत्त ने कुछ ऐसी बातें कही जो आज से पहले उन्होंने शायद ही किसी इंटरव्यू में कही होगी। संजय दत्त ने कहा कि जब वह जेल में थे तब भगवान शिव की आराधना और पूजा किया करते थे। संजय ने कहा, 'मुझे लगता था कि शायद कोई चमत्कार हो जाएगा, लेकिन कुछ नहीं हुआ। मुझे जब जेल से निकलना था तभी मैं वहां से निकल पाया।'

संजय दत्त ने रविशंकर से सवाल करते हुए पूछा कि इस तरह की पूजा का फिर क्या महत्व रह जाता है। इस पर रविशंकर ने संजय को जवाब देते हुए कहा कि प्रार्थना और प्रयत्न दोनों अलग चीज हैं। प्रार्थना इंसान तभी करता है जब उसे लगता है कि उसके लिए सारे रास्ते अब बंद हो चुके हैं। संजय दत्त ने आगे बताया कि वह अपने माता-पिता को बहुत याद करते हैं। 

संजय दत्त इन दिनों अपनी पत्नी मान्यता दत्त और बच्चों के बिना बड़े बेचैन हैं। संजय जहां मुंबई में हैं, वहीं उनकी पत्नी और बच्चे लॉकडाउन की वजह से दुबई में फंसे हुए है। वे एक महीने से ज्यादा समय से दुबई में हैं, जिसके कारण अब संजय को उनकी चिंता सता रही है।

Web Title: know here How Bollywood star Sanjay Dutt spent his time in jail used to pray god shiv

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे