प्रियंका पति निक से अगर लेती हैं तलाक तो इतना महंगा पड़ेगा दोनों को अपना डेवोस!

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: April 1, 2019 15:31 IST2019-04-01T15:31:48+5:302019-04-01T15:31:48+5:30

निक और प्रियंका ने अपनी शादी को अमेरिका में लाइसेंस्ड करवाया है, उनकी शादी पर अमेरिकी कानून लागू होता है और अगर वो एक दूसरे से तलाक लेते हैं

know about nick jonas priyanka chopra will pay for divorce | प्रियंका पति निक से अगर लेती हैं तलाक तो इतना महंगा पड़ेगा दोनों को अपना डेवोस!

प्रियंका पति निक से अगर लेती हैं तलाक तो इतना महंगा पड़ेगा दोनों को अपना डेवोस!

बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने दिसंबर 2018 में फेरे लिए थे। लेकिन अब खबर आ रही है कि दोनों जल्द तलाक लेने वाले हैं। हालांकि ये महज एक अफवाह बताई जा रही है।

लेकिन अगर ऐसा होता है दोनों के लिए बेहद मुश्किल होगा। क्योंकि  दोनों ने अपनी शादी की सर्टीफिकेट अमेरिका से बनवाया है। ऐसे में उनकी शादी पर अमेरिकी कानून लागू होता है और अगर वो एक दूसरे से तलाक लेते हैं तो अमेरिकी कानूनों के तहत उन्हें एक दूसरे के बीच अपनी संपत्ति का बंटवारा भी करना होगा।।


दोनों में किसको होगा नुकसान ?

अगर कपल अपनी शादी से 3 महीने पहले तलाक लेता है तो अमेरिकी कानूनों के अनुसार, तलाक लेने की स्थिति में अधिक कमाई करने वाले पार्टनर को कम कमाई करने वाले या निर्भर पार्टनर को सहायता राशि देनी पड़ती है। खास बात ये है कि ये राशि कोर्ट तय करता है वो भी और अहम तलाक की बातों को देखते हुए।

 

देखा जाता है कि अमेरिका में आमतौर पर सिलेब्रिटी शादी करने से पहले pre nupital कॉन्ट्रैक्ट भी साइन करते हैं और इस कॉन्ट्रैक्ट में पहले ही तय कर दिया जाता है कि अगर कपल अलग होने का फैसला लेता है तो दोनों को संपत्ति का कितना हिस्सा मिलेगा।

ऐसे में खबरों की मानें तो प्रियंका और निक एक ऐसा ही अग्रीमेंट साइन कर चुके हैंलेकिन कॉन्ट्रैक्ट हो या न हो। अगर दोनों तलाक लेते हैं तो पीसी को इसमें खासा हानि होगी।

Web Title: know about nick jonas priyanka chopra will pay for divorce

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे