छोटे पर्दे पर अपनी एक्टिंग की छाप छोड़ने के बाद अब अंकिता ने बड़े पर्दे पर कदम रख दिए हैं। इन दिनों अंकिता अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल की में अंकिता ने अपने बॉयफ्रेंड विक्की जैन के साथ की फोटो शेयर की हैं।
कौन है विक्की जैन
अंकिता के द्वारा खुल्लम खुल्ला विक्की की फोटो शेयर करने के बाद दोनों के रिश्ते पर आधिकारिक मुहर लग गई है। विक्की बिलासपुर के रहने वाले हैं। विक्की एक बिजनेसमैन हैं। खबरों की मानें तो अंकिता विक्की को प्यार से उसे बाब्स बुलाती हैं। विक्की बॉक्स क्रिकेट लीग में मुंबई टाइगर्स टीम के सह-मालिक हैं।
दोनों के रिश्ते के बारे में उनके परिवार वालों को पता है और वह सहमति दे चुके हैं। विक्की कई टीवी सेलेब्स के अच्छे दोस्त हैं।खास बात ये है कि विक्की और सुशांत सिंह राजपूत भी दोस्त हुआ करते थे।
अंकिता और विक्की काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। हाल ही में अंकिता से फोटो शेयर की उसमें विक्की एक्ट्रेस को प्रपोज करते नजर आ रहे हैं। विक्की से पहले अंकिता सुशांत सिंह राजपूत के साथ रिश्ते में रह चुकी हैं। 2017 में दोनों का ब्रेकअप हुआ था।