कंगना रनौत के मास्क नहीं पहनने पर उठे सवाल तो फैंस बोले- चार अवॉर्ड मिले हैं, फिर किश्वर मर्चेंट ने दिया करारा

By दीप्ती कुमारी | Updated: April 6, 2021 17:02 IST2021-04-06T17:02:23+5:302021-04-06T17:02:23+5:30

किश्वर मर्चेंट ने अपनी इंस्टाग्राम पर कंगना रनौत का वीडियो लगाया था, जिसमें वह बिना मास्क लगाए स्टूडियो में जा रही थीं.

Kishwar Merchant brutally trolled questioning kangana ranaut mask hits back fans lot of awards | कंगना रनौत के मास्क नहीं पहनने पर उठे सवाल तो फैंस बोले- चार अवॉर्ड मिले हैं, फिर किश्वर मर्चेंट ने दिया करारा

किश्वर ने कहा कि ये बात शानदार एक्ट्रेस होने के बारे में नहीं है बल्कि सावधान रहने. (file photo)

Highlightsलोगों ने किश्वर को ही ट्रोल करना शुरू कर दिया और खूब आपत्तिजनक व भद्दी बातें बोलीं.किश्वर मर्चेंट ने भी पलटवार करते हुए ट्रोलर्स को जमकर लताड़ा.किश्वर मर्चेंट ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया.

मुंबई: हाल ही में टीवी एक्ट्रेस किश्वर मर्चेंट ने हाल ही में कंगना रनौत के मास्क न पहने पर टिप्पणी की थी. उसके बाद कंगना के फैंस उन्हें ट्रोल करने लगे. इसपर किश्वर ने भी कंगना के फैंस को करारा जवाब दिया है. दरअसल मास्क लगाना कोरोना के नियमों की सबसे पहली शर्त है और जिस तरह से भारत में खासकर महाराष्ट्र में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे है. ऐसे हालातों में प्रत्येक व्यक्ति का सावधानी बरतना जरूरी है. 

जिनको अवॉर्ड मिलता है वो मास्क नहीं लगातेः किश्वर

किश्वर ने कंगना रनौत के मास्क न लगाने पर टिप्पणी की थी, पर कंगना के फैंस को किश्वर की यह बात बिल्कुल रास नहीं आई. उन्होंने कहा- कंगना को चार राष्ट्रीय पुरस्कार मिले हैं. इस पर किश्वर ने इंस्टाग्राम पर एक शॉट वीडियो पोस्ट कर  कंगना के फैंस को कड़ा जवाब दिया.

किश्वर ने कहा- मैंने कंगना के मास्क न लगाने पर बात कही, तो उनके फैंस कह रहे है कि कंगना को  चार राष्ट्रीय पुरस्कार मिले हैं. इस पर किश्वर ने कहा कि ये बात शानदार एक्ट्रेस होने के बारे में नहीं है बल्कि सावधान रहने और सार्वजनिक रूप से मास्क पहनने के बारे में है. किश्वर ने कहा कि प्रशंसक मुझपर कंगना को धमकाने का आरोप लग रहे है जबकि वे कमेंट करके मुझे परेशान कर रहे हैं.

एयरपोर्ट और स्टूडियो के बाहर कंगना ने नहीं पहनना था मास्क

हाल ही में कंगना रनौत को एयरपोर्ट पर बिना मास्क के देखा गया था. इसपर किश्वर ने लिखा था, ' कैसे यह  महिला कभी मास्क नहीं पहनती है ?' वहीं सोमवार को किश्वर ने कंगना के मास्क न लगाने पर फेर एक टिप्पणी की, जब डबिंग स्टूडियो के बाहर कंगना ने मास्क नहीं लगाया था.

किश्वर ने लिखा था कि वह कभी मास्क में नहीं होती है बल्कि उसके हाथ  में भी मास्क नहीं है, कैसे?? किश्वर ने हाल ही में अपने प्रेग्नेंसी खबर साझा की थी. किश्वर और सुयश जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं. 
 

Web Title: Kishwar Merchant brutally trolled questioning kangana ranaut mask hits back fans lot of awards

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे