किशोर कुमार के बड़े बेटे अमित कुमार पिता पर बनाने जा रहे बॉयोपिक, कहा- उन्हें हमसे बेहतर कौन जान सकता है
By अनिल शर्मा | Updated: August 11, 2021 15:34 IST2021-08-11T15:15:34+5:302021-08-11T15:34:22+5:30
अमित कुमार ने कहा, मेरी मंशा है कि हम बायोपिक बनाएं, क्योंकि उनके परिवार से ज्यादा उन्हें (किशोर कुमार) और कौन बेहतर जान सकता है? बकौल अमित, पिता के बारे में परिवार से इंटरव्यू शूट करना शुरू करने वाले हैं।

किशोर कुमार के बड़े बेटे अमित कुमार पिता पर बनाने जा रहे बॉयोपिक, कहा- उन्हें हमसे बेहतर कौन जान सकता है
मुंबईः दिवंगत गायक किशोर कुमार के परिवार ने उनके जीवन पर आधारित एक बायोपिक प्रोड्यूस और उसका निर्देशन करने का फैसला किया है। किशोर कुमार के बड़े बेटे अमित कुमार ने एक वेबसाइट से बात करते हुए कहा कि हमेशा से बायोपिक बनाने का इरादा था। गौरतलब है कि किशोर कुमार की बॉयोपिक बनाने को लेकर फिल्ममेकर शूजीत सरकार और अनुराग बसु के नाम की भी चर्चा थी। हालांकि अब खुद अमित कुमार ने ही पिता की बॉयोपिक बनाने का बीड़ा उठाया है। इसके लिए वे तैयारियां भी शुरू कर चुके हैं।
स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के मुताबिक अमित कुमार ने कहा, मेरी मंशा है कि हम बायोपिक बनाएं, क्योंकि उनके परिवार से ज्यादा उन्हें और कौन बेहतर जान सकता है? बकौल अमित, पिता के बारे में परिवार से इंटरव्यू शूट करना शुरू करने वाले हैं। पिता किशोर कुमार को लेकर ढेर सारी जानकारी जुटा रहे हैं और उसके बाद हम शूटिंग शुरू करेंगे।
अमित ने इस बात का भी जिक्र किया कि बॉयोपिक बनने में काफी वक्त लगेगा। उन्होंने कहा कि हम जानते है कि स्क्रिप्ट को डेवेलप करने में अभी एक साल का वक्त लगेगा। इसमें बहुत सारी मेहनत है और एक काफी लंबी यात्रा आगे पड़ी है।
गौरतलब है कि अनुराग बसु ने भी महना गायक किशोर कुमार पर बॉयोपिक बनाने की बात कही थी। जिसके लिए उनकी पहली पसंद रणबीर कपूर थे।हालांकि कुछ कानूनी औपचारिकताओं की वजह से प्रोजेक्ट अटका हुआ है। इसको भी वर्षों बीत गए। अब खुद अमित कुमार अपने पिता की बॉयोपिक बनाएंगे।