इंटरनेट पर धूम मचा रही है कीर्ति कुल्हारी की नई वेब सीरीज, जमकर देख रहे फैंस

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: April 26, 2020 09:38 IST2020-04-26T09:37:51+5:302020-04-26T09:38:25+5:30

कीर्ति कुल्हारी ने माना कि काम काफी कठिन है क्योंकि पूरी टीम को इस्तंबूल जाना पड़ा था और वेब सीरीज की चौकड़ी की तीन अन्य सदस्य सयानी गुप्ता, बनी जे और मानवी गगरु उनकी खास मित्र बन गई हैं।

Kirti Kulhari new web series Four More Shots Please Feminism is not a one-size-fits-all deal | इंटरनेट पर धूम मचा रही है कीर्ति कुल्हारी की नई वेब सीरीज, जमकर देख रहे फैंस

(फाइल फोटो)

Highlightsलॉकडाउन के बीच एक और बेवसीरीज फैंस के लिए पेश कर दी गई है।फोर मोर शॉट्स प्लीज के पहले सीजन में महिलाओं की कहानियों को पेश किया गया था अब एक बार फिर से यही रूप पेश किया गया है।

इंदु सरकार की कीर्ति कुल्हारी वेब की नई महारानी हैं। उनकी नई सीरीज फोर मोर शॉट्स प्लीज सीजन 2 इंटरनेट पर धूम मचा रही है। इस वजह से वह लॉकडाउन के दौरान भी व्यस्त हैं। वह घर से ही इस वेब सीरीज को प्रमोट कर रही हैं। साथ ही वह अपने प्रशंसकों से भी जुड़ी हुई हैं। उनकी राय में आयुर्वेद और योगा आज के दौर में स्वस्थ रहने का सबसे बेहतर उपाय हैं।

उन्होंने कहा कि फोर मोर शॉट्स फिल्माते वक्त काफी मौज-मस्ती होती है। सारे कलाकार दोस्त की तरह ही हो गए हैं। उन्होंने माना कि काम काफी कठिन है क्योंकि पूरी टीम को इस्तंबूल जाना पड़ा था और वेब सीरीज की चौकड़ी की तीन अन्य सदस्य सयानी गुप्ता, बनी जे और मानवी गगरु उनकी खास मित्र बन गई हैं।

Four More Shots Please season 2 Review : गर्ल गैंग के पॉवरफुल रूप को पेश करती है सीरीज

लॉकडाउन के बीच एक और बेवसीरीज फैंस के लिए पेश कर दी गई है। फोर मोर शॉट्स प्लीज रिलीज कर दी गई है। बेव सीरीज का क्रेज फैंस के ऊपर दिन पे दिन बढ़ता जा रहा है। ऐसे में ये वेबसीरीज एक नया तोहफा साबित हो सकती है। फोर मोर शॉट्स प्लीज के पहले सीजन में महिलाओं की कहानियों को पेश किया गया था अब एक बार फिर से यही रूप पेश किया गया है। 

पिछले सीजन में 2 एपिसोड के बाद गाड़ी पटरी पर आई थी, पर इस बार शुरूआती एपिसोड पर मेहनत ज्यादा की गई है जो आगे की कहानी जानने के लिए मूड बनाए रखती है। बीच तक सब अच्छा चलता है, इस बार समझदारी ज्यादा और खास बात ये है कि अय्याशी कम पेश की गई है।

Web Title: Kirti Kulhari new web series Four More Shots Please Feminism is not a one-size-fits-all deal

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे